Advertisement

सिर्फ 5 मिनट में बनाएं आयुष्मान कार्ड – 70 साल से ऊपर वालों के लिए खास सुविधा शुरू

अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो अब आपको अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. बस मोबाइल ऐप से ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाएं। यह सुविधा खास आपके लिए है, तो देर न करें — आज ही डाउनलोड करें ऐप और बनवाएं कार्ड!

03 Jun, 2025
( Updated: 03 Jun, 2025
04:36 PM )
सिर्फ 5 मिनट में बनाएं आयुष्मान कार्ड – 70 साल से ऊपर वालों के लिए खास सुविधा शुरू
google

Ayushman Card: अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल ऐप के ज़रिए अपना आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा सकते हैं — वो भी बेहद आसान तरीके से. सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा सरल और सुविधाजनक बना दिया है. अब आपको न बायोमेट्रिक की जरूरत है, न कहीं लाइन में लगने की। बस एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड होना चाहिए.

क्या है आयुष्मान कार्ड और क्यों है जरूरी?

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिल सकता है. खास बात यह है कि अब 70 साल से ऊपर के लोगों को सीधे आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है — बिना जटिल कागज़ी कार्रवाई के.

कौन-से ऐप से बन सकता है कार्ड?

सरकार ने ‘Ayushman Bharat PM-JAY’ Beneficiary ऐप लॉन्च किया है, जिसे आप Google Play Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके ज़रिए कार्ड बनाना आसान है और इसमें OTP से ही सब कुछ हो जाता है. इस ऐप में सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता दी गई है.

कार्ड बनाने की प्रक्रिया – आसान शब्दों में

1. ऐप डाउनलोड करें

अपने एंड्रॉइड फोन में Play Store खोलें

सर्च करें: Ayushman Bharat PM-JAY Beneficiary App

ऐप को इंस्टॉल करें

2. लॉगिन करें

ऐप खोलें और ‘Beneficiary’ पर क्लिक करें

मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें

3. कार्ड के लिए आवेदन करें

‘Create Ayushman Card’ या ‘New Enrollment’ विकल्प चुनें

आधार कार्ड नंबर दर्ज करें

OTP से आधार का सत्यापन करें

ऐप अपने आप आपके उम्र की पुष्टि करेगा (70+)

अब आपके पास बायोमेट्रिक के बिना कार्ड बनाने का विकल्प होगा

आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है

4. कार्ड डाउनलोड करें

सारी जानकारी भरने के बाद कार्ड जनरेट हो जाएगा

इसे मोबाइल पर सेव कर सकते हैं या प्रिंट भी करा सकते हैं

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

आधार कार्ड (जिसमें उम्र दर्ज हो)

मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना जरूरी है)

पते या आय का प्रमाण अब आवश्यक नहीं, उम्र ही पात्रता का आधार है

किन बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा?

इस कार्ड से आप देशभर के आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

1.दिल की बीमारी (बायपास, एंजियोप्लास्टी आदि)

2. कैंसर का इलाज

3. घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण

4. किडनी की बीमारी और डायलिसिस

5. ब्रेन सर्जरी

6. आंखों की सर्जरी (जैसे मोतियाबिंद)

7. डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि

मदद चाहिए तो यहां संपर्क करें

टोल फ्री नंबर: 14555 या 1800-111-565

वेबसाइट: https://beneficiary.nha.gov.in

नजदीकी CSC या हेल्थ वेलनेस सेंटर में जाकर भी सहायता ले सकते हैं.

अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो अब आपको अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. बस मोबाइल ऐप से ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाएं। यह सुविधा खास आपके लिए है, तो देर न करें — आज ही डाउनलोड करें ऐप और बनवाएं कार्ड!

Advertisement
कभी थीं साधारण किसान, आज खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य – ये हैं सिद्धी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी
अधिक
Advertisement
Advertisement