Advertisement

गैस सिलेंडर की भी होती है 'Expiry Date'! जानें कैसे पहचाने कोड और बचें बड़े हादसे से

आप अपने गैस सिलेंडर पर ही इस डेट को आसानी से चेक कर सकते हैं. यह डेट सिलेंडर के ऊपर, हैंडल के पास लगे तीन पट्टियों में से एक पर (आमतौर पर A, B, C या D वाली पट्टी पर) लिखी होती है. यह कोड एक अक्षर और दो अंकों के रूप में होता है, जैसे A-25, B-26, C-27 या D-28.

06 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:20 AM )
गैस सिलेंडर की भी होती है 'Expiry Date'! जानें कैसे पहचाने कोड और बचें बड़े हादसे से

भारत में लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल होता है. यह हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस सिलेंडर से आप हर दिन खाना बना रहे हैं, उसकी भी कोई expiry date होती है? ज़्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, और यह जानकारी न होना सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. एक एक्सपायर्ड सिलेंडर न सिर्फ लीकेज का कारण बन सकता है, बल्कि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आप अपने गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक कर सकते हैं, साथ ही अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं.

Expiry Date कहाँ लिखी होती है और इसे कैसे पहचाने?

आप अपने गैस सिलेंडर पर ही इस डेट को आसानी से चेक कर सकते हैं. यह डेट सिलेंडर के ऊपर, हैंडल के पास लगे तीन पट्टियों में से एक पर (आमतौर पर A, B, C या D वाली पट्टी पर) लिखी होती है. यह कोड एक अक्षर और दो अंकों के रूप में होता है, जैसे A-25, B-26, C-27 या D-28. यह अक्षर साल के तिमाही को दर्शाता है. जैसे A: जनवरी से मार्च (पहली तिमाही), B: अप्रैल से जून (दूसरी तिमाही), C: जुलाई से सितंबर (तीसरी तिमाही) और D: अक्टूबर से दिसंबर (चौथी तिमाही). वहीं लिखे हुए अंक expire होने के साल को दर्शाते हैं. जैसे अगर सिलेंडर पर 'A-25' लिखा है, तो इसका मतलब है कि सिलेंडर की expiry जनवरी से मार्च 2025 के बीच है. 

गैस सिलेंडर की Expiry Date क्या होती है?

दरअसल, गैस सिलेंडर की कोई 'Expiry Date' नहीं होती, बल्कि इसकी एक 'टेस्टिंग ड्यू डेट' (Testing Due Date) होती है. इसका मतलब यह है कि इस तारीख के बाद सिलेंडर को फिर से जांच की ज़रूरत होती है. यह जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती है कि सिलेंडर अभी भी दबाव झेलने और सुरक्षित रूप से गैस स्टोर करने में सक्षम है या नहीं. अगर सिलेंडर की टेस्टिंग ड्यू डेट निकल चुकी है और उसकी दोबारा जांच नहीं हुई है, तो उसे इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें

गैस सिलेंडर का सुरक्षित उपयोग हमारी रोज़मर्रा की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है. इसकी टेस्टिंग ड्यू डेट की जानकारी रखना और उसे चेक करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन यह आपको और आपके परिवार को एक बड़े खतरे से बचा सकता है. अगली बार जब आपका गैस सिलेंडर घर आए, तो एक नज़र उसकी टेस्टिंग डेट पर ज़रूर डालें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें