Advertisement

RailOne App से बदल जाएगा ट्रेन का सफर, टिकट से लेकर कैटरिंग तक सब कुछ अब एक ही ऐप पर, जानिए इसकी खूबियाँ

RailOne ऐप भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्मार्ट पहल है. यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स की झंझट से छुटकारा मिलेगा. यह ऐप न केवल सुविधाजनक है बल्कि समय की भी बचत करता है.

05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
10:02 AM )
RailOne App से बदल जाएगा ट्रेन का सफर, टिकट से लेकर कैटरिंग तक सब कुछ अब एक ही ऐप पर, जानिए इसकी खूबियाँ
Image Credit: pexels

Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, और हर दिन लगभग 2.5 करोड़ यात्री इसकी सेवाओं का लाभ उठाते हैं. इन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर नई तकनीकों और सुविधाओं को जोड़ता आया है. टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, शिकायत दर्ज कराना या सफर के दौरान खाना मंगवाना ,अब तक इन सभी कार्यों के लिए यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ता था.लेकिन अब यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बेहद उपयोगी और तकनीकी रूप से उन्नत सुपर ऐप ‘RailOne’ लॉन्च किया है.

RailOne ऐप: एक ही जगह सभी रेलवे सेवाएं

भारतीय रेलवे की तकनीकी इकाई CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा विकसित इस RailOne ऐप को सुपर ऐप का दर्जा इसीलिए मिला है क्योंकि इसमें यात्रियों के लिए लगभग हर जरूरी सेवा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवा दी गई है.

अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करनी हो, ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करना हो, यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करना हो या प्लेटफॉर्म टिकट लेना हो हर सेवा RailOne ऐप पर मिल जाएगी. इतना ही नहीं, अगर यात्रा के दौरान कोई समस्या आती है या कोई शिकायत करनी हो तो वो भी इसी ऐप से दर्ज करवाई जा सकती है. यह ऐप यात्रियों के अनुभव को न सिर्फ सरल बनाएगा, बल्कि रेलवे की कार्यक्षमता को भी बेहतर बनाएगा. 

कैसे करें RailOne ऐप का इस्तेमाल?

RailOne ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन यह जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा. वर्तमान में भी इसे इन स्टोर्स से डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर सीधे IRCTC रेल कनेक्ट ऐप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं. इस तरह यात्रियों को बार-बार नई आईडी बनाने या लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्या IRCTC की Rail Connect ऐप होगी बंद?

बहुत से यूजर्स के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या RailOne ऐप के आने से IRCTC की Rail Connect ऐप बंद हो जाएगी? तो जवाब है नहीं.  IRCTC Rail Connect ऐप अपनी जगह पर पहले की तरह ही कार्य करती रहेगी. RailOne ऐप को इस तरह से पेश किया गया है कि वह यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सेवाएं और बेहतर अनुभव दे सके. यानी Rail Connect और RailOne, दोनों ऐप्स अपनी-अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.

यात्रियों के लिए एक स्मार्ट कदम

RailOne ऐप भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्मार्ट पहल है. यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स की झंझट से छुटकारा मिलेगा. यह ऐप न केवल सुविधाजनक है बल्कि समय की भी बचत करता है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement