एक साल के बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर काटा, सांप की हो गई मौत, बिहार में हैरान कर देने वाली घटना
एक साल के बच्चे ने सांप को समझा खिलौना फिर उससे काट लिया सांप की हुई मौत,बिहार के चंपारण से एक चौंकाने वाली और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.

Follow Us:
चंपारण (बिहार) से एक चौंकाने वाली और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साल के बच्चे ने खेलते-खेलते सांप को खिलौना समझकर दांत से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. खास बात यह है कि बच्चे को सांप ने भी काटा, लेकिन बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. यह अनोखी घटना मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव की बताई जा रही है.
कैसे हुआ यह सब?
बच्चे की दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि दोपहर गोविंदा की मां लकड़ी तोड़ने गई थी. लड़का आंगन में खेल रहा था. इस दौरान गेहुंअन प्रजाति का जहरीला सांप वहां आ गया. किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. उसके बाद खेलते- खेलते गोविंदा ने उस सांप को पकड़ लिया. तुरंत बाद कोबरा को दांत से काट दिया. उसके बाद सांप की वहीं मौत हो गई. वहीं लोग हैरान हैं कि बच्चे ने सांप को कैसे काट दिया
बच्चे को कुछ नहीं हुआ, क्यों?
इस घटना ने न सिर्फ गांव में, बल्कि इंटरनेट पर भी लोगों को हैरत में डाल दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सांप की मौत कैसे हुई, जबकि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है?
संभावित कारण: सांप ज़हरीला नहीं था: भारत में कई प्रजातियों के सांप होते हैं, जिनमें से कुछ ज़हरीले नहीं होते. हो सकता है, यह सांप उन्हीं में से एक हो.
सांप ज़हरीला था, लेकिन काट नहीं पाया: अगर सांप कोबरा या करैत जैसा ज़हरीला भी था, तो संभव है कि गोविंदा ने उसे इतनी जल्दी पकड़कर काट लिया कि वह कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दे पाया. संभवतः उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे वह तुरंत मर गया.
फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है
यह भी पढ़ें
डॉक्टरों के मुताबिक यह मामला काफी अनोखा है. बच्चे के काटने से सांप के मुंह और सिर में चोट आ गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे को विष का हल्का असर हुआ, जिससे वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गया था. लेकिन समय पर इलाज मिलने की वजह से वह अब पूरी तरह खतरे से बाहर है. बच्चे के साहस को लोग सलाम कर रहे हैं.