Advertisement

LIC: इन एलआईसी से करें अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर, नहीं होगीं कभी पैसो की टेंशन

LIC: आप भी पैसे को लेकर अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कराना चाहते है तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है बच्चो के लिए एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी जो एक गुल्लक की तरह थोड़े थोड़े इन्वेस्ट के साथ एक बड़ी राशि इक्कठा करेगी।

19 Jun, 2024
( Updated: 19 Jun, 2024
06:51 PM )
LIC: इन एलआईसी से करें अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर, नहीं होगीं कभी पैसो की टेंशन
Pexels

LIC: आज के महंगाई के दौर में हम कुछ भी सेव नहीं कर पा रहे।ऐसे में बच्चों के भविष्ये के लिए हम सोचते है फाइनेंसियल कुछ बचत कर लें।क्योकि आज के ज़माने में सेविंग से ही हम बच्चों के लिए कुछ कर सकते है। ऐसे में यदि आप भी पैसे को लेकर अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कराना चाहते है तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है बच्चो के लिए एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी जो एक गुल्लक की तरह थोड़े थोड़े इन्वेस्ट के साथ एक बड़ी राशि इक्कठा करेगी। इसमें  एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान , एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक जैसे प्लान शामिल है। 

एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक 

दुनिया में जीवन बीमा के लिए ये विश्वसनीय सस्थान माना जाता है तो वो एलआईसी है। अगर आप भी बच्चों के लिए ये सुरक्षित बीमा प्लान ढूंढ रहे है तो आप एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन बीमा पालिसी का चयन कर सकते है। ये एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इस स्कीम में उम्र की बात करें तो 90 दिन से लेकर 12 साल होनी चाहिए। ये पॉलिसी 25  साल बाद मिलती है।  

एलआईसी जीवन तरुण प्लान 

अगर आप बच्चे के लिए नया प्लान लेने की सोच रहे है तो ये एलआईसी आपके लिए ही है , इसका नाम एलआईसी जीवन तरुण प्लान है। इस एलआईसी की उम्र की सीमा 90  दिन से लेकर 12  वर्ष तक तय की गई है।इस उम्र के बच्चे का लाइसेंस आप करवा सकते है। इस बीमा की मचोरिटी की बात करें तो ये भी पॉलिसी 25  साल के बाद मच्योर होती है। यहीं नहीं जब आपका बच्चा 18  से 22  साल का हो जाता है तब भी आप इस पॉलिसी की धनराशि ले सकते है।  

यह भी पढ़ें

एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान 

अगर आप बच्चे के जन्म से ही उसके नाम पर एलआईसी लेना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट पालिसी है। ये पालिसी आपके बच्चे के एजुकेशन के लिए बेस्ट है। इस पालिसी को लेने के लिए बच्चे की उम्र जन्म से लेकर 12 साल की उम्र तक ले सकते है। अगर आप एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान लेते है तो इसमें आपके बच्चे को जीवन बीमा कवर के  साथ एजुकेशन के पैसे भी मिलेंगे।  यानी इस बीमा में आपको अपने बच्चे के लिए एजुकेशन को लेकर कोई परेशानी नहीं आएगी। इस बीमा से आपका बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल , कॉलेज में पढाई कर सकता है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें