Advertisement

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म टिकट हुआ सस्ता ,मात्र अब इतने रुपये में ख़रीदे ...

Indian Railway: बैठक के बाद रेलवे मंत्री ने कहा था की रेलवे टिकटों की बिक्री ,वेटिंग रूम , क्लॉकरूम सुविधाएं और बैटरी से चलने वाले कार सेर्वेसिंग को अब जीएसटी से छूट मिल जाएगी।

26 Jun, 2024
( Updated: 26 Jun, 2024
09:12 AM )
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म टिकट हुआ सस्ता ,मात्र अब इतने रुपये में ख़रीदे ...
Pexels

Indian Railway: शनिवार 22 जून को केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी कॉउंसलिंग की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए गए। वित्त मंत्री ने रेलवे यात्रियों के हित में एक फैसला लिया है। बैठक के बाद रेलवे मंत्री ने कहा था की रेलवे टिकटों की बिक्री ,वेटिंग रूम , क्लॉकरूम सुविधाएं और बैटरी से चलने वाले कार सेर्वेसिंग को अब जीएसटी से छूट मिल जाएगी। फिलहाल अभी रेलवे प्लेटफार्म की टिकट 10  रूपये है। जीएसटी से हट जाने के बाद प्लेटफार्म टिकट का प्राइज कम हो जायेगा। अभी प्लेटफार्म टिकट पर 5  प्रतिशत जीएसटी लगता है। वहीं अगर जीएसटी हटता है तो इसकी कीमत 1  रूपये घट सकती है। फिलहाल अभी इसको आधारिक एलान की पुष्टि नहीं मिली है। आइये जाने.....

सिर्फ 2 घंटे तक रुक सकते है प्लेटफार्म पर (Indian Railway)

प्लेटफार्म पर आप मात्र 2  घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकते है।प्लेटफार्म टिकट सिर्फ 2 घंटे तक ही वैलिड रहता है।वहीं आपको बता दे , अगर आपने प्लेटफार्म टिकट ले ली तो टिकट खरीदने के सिर्फ 2 घंटे तक ही प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतज़ार कर  सकते हो।  अगर आपको 2  घंटे से ज्यादा रुकना है तो आपको फिर से प्लेटफार्म टिकट खरीदनी पड़ेगी।अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जब आप स्टेशन से बाहर निकलोगे तो टीटीई आपकी टिकट चेक करेगा और फिर और टिकट पर टाइम और डेट सब लिखा होता है उस टाइम से ज्यादा देर के रुके होंगे तो टीटीई उसी टाइम आपसे जुर्माना लेगा। इसलिए 2  घंटे के अंतराल मे ही आप प्लेटफार्म पर से चले जाए।

अगर प्लेटफार्म टिकट न हुआ तो लगेगा 250  रूपये तक का जुर्माना (Indian Railway)

अगर आप प्लेटफार्म टिकट बिना लिए चले गए या तो आपको 250 रूपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। और अगर यात्री बिना टिकट के ट्रेन से सफर कर रहा है और टीटीटी ने उसे स्टेशन पर पकड़ लिया तो आपसे जहा से आप आ रहे वहा से लेकर जहां आप उतरे है वहा तक टिकट का दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। इसलिए आप भूलकर भी बिना टिकट के यात्रा न करे।  

 

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement