Advertisement

FASTag Annual Pass: ₹3000 में सालभर टोल फ्री यात्रा! नितिन गडकरी का सालाना फास्टैग पास को लेकर बड़ा ऐलान

FASTag वार्षिक पास योजना देश के करोड़ों निजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. यह न केवल उनकी जेब पर बोझ कम करेगी, बल्कि समय और ऊर्जा की भी बचत करेगी. राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर अब पहले से ज्यादा स्मूद, सस्ता और बिना झंझट के हो जाएगा.

18 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
01:17 PM )

FASTag Annual Pass: देशभर के निजी वाहन मालिकों के लिए एक बेहद उपयोगी और ऐतिहासिक पहल की गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस संबंध में एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. यह योजना खास तौर पर कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लाई गई है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर और भी आसान और सुलभ हो सकेगा.

क्या है FASTag सालाना पास?

यह वार्षिक पास एक पूर्व-निर्धारित शुल्क ₹3,000 में उपलब्ध होगा और इसके तहत वाहन मालिक एक साल तक या अधिकतम 200 यात्राओं तक, जो पहले पूरा हो, बिना बार-बार टोल शुल्क दिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा कर सकेंगे. यानी इस पास के सक्रिय होते ही, पूरे साल टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा केवल निजी उपयोग के लिए रजिस्टर्ड कार, जीप, वैन जैसे वाहनों पर ही लागू होगी. व्यावसायिक और मालवाहक वाहनों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है, जिससे इसका लाभ केवल आम नागरिकों को मिले.

क्या होंगे इसके फायदे?

एकमुश्त भुगतान, सालभर टोल से मुक्ति: ₹3,000 देकर पूरे साल या 200 ट्रिप तक टोल प्लाजा पर बार-बार भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

60 किलोमीटर के दायरे में राहत: लंबे समय से वाहन चालकों की यह शिकायत थी कि उनके आवागमन की सीमा 60 किलोमीटर से कम है, फिर भी उन्हें हर बार टोल चुकाना पड़ता है. यह योजना इस समस्या को सुलझाने की दिशा में एक ठोस कदम है.

समय और ईंधन की बचत: टोल प्लाज़ा पर लंबी लाइनों से बचाव होगा, जिससे सफर सुगम और तेज़ बनेगा. 

डिजिटल और पारदर्शी प्रणाली: FASTag आधारित लेन-देन से व्यवस्था और भी अधिक पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनेगी.

कैसे और कहां से मिलेगा यह पास?

इस वार्षिक पास को राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) के माध्यम से सक्रिय और नवीनीकृत किया जा सकेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक सरल, डिजिटल प्रक्रिया के तहत पास प्राप्त करने की सुविधा देंगे. यह लिंक जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा ताकि इच्छुक वाहन मालिक आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन करवा सकें.

किसके लिए मान्य है यह योजना?

यह योजना विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लाई गई है, जैसे कि: कार, जीप. वैन. वहीं, टैक्सी, बस, ट्रक और अन्य व्यवसायिक वाहनों पर यह योजना लागू नहीं होगी. यानी जो वाहन केवल निजी उपयोग में लाए जाते हैं, केवल वही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

पास की वैधता क्या होगी?

इस पास की वैधता दो स्थितियों में से जो पहले पूरी होगी, उस तक सीमित होगी:

एक साल (12 महीने) तक

200 यात्राओं (टोल ट्रांजेक्शन) तक

इनमें से जो भी सीमा पहले पूरी हो जाएगी, पास वहीं तक मान्य रहेगा. इसके बाद वाहन मालिक को अगला पास एक्टिवेट या रिन्यू कराना होगा.

FASTag आधारित वार्षिक पास योजना देश के करोड़ों निजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. यह न केवल उनकी जेब पर बोझ कम करेगी, बल्कि समय और ऊर्जा की भी बचत करेगी. राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर अब पहले से ज्यादा स्मूद, सस्ता और बिना झंझट के हो जाएगा. आने वाले समय में यह योजना सड़क यात्रा को डिजिटल इंडिया के लक्ष्य से जोड़ते हुए, स्मार्ट मोबिलिटी की ओर बड़ा कदम साबित होगी.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement