'मैं OBC समाज को समझने में चूक गया...', राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती, कहा- जातीय जनगणना के बाद...

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा OBC भागीदारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, अब OBC की लड़ाई उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने RSS को OBC का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. साथ ही तेलंगाना की जातीय गणना को उन्होंने सियासी तूफ़ान बताया है.

Author
25 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:03 PM )
'मैं OBC समाज को समझने में चूक गया...', राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती, कहा- जातीय जनगणना के बाद...

OBC भागीदारी महासम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. तेलंगाना की जातीय गणना को उन्होंने सियासी तूफ़ान बताया है. 

ओबीसी की समस्याओं को नहीं समझ पाया 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि ओबीसी समुदाय की समस्याओं को वो समय रहते नहीं समझ पाए, और ये उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूलों में से एक रही. उन्होंने कहा, "अगर मैंने ओबीसी की पीड़ा UPA शासन के दौरान समझ ली होती, तो उसी वक्त जातीय जनगणना करा दी होती. मुझे दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के मुद्दों को समझने में समय लगा, लेकिन ओबीसी की स्थिति को उन्होंने देर से पहचाना. मैंने MGNREGA, खाद्य सुरक्षा कानून, वन अधिकार कानून जैसे मुद्दों पर ठीक काम किया, लेकिन ओबीसी को लेकर मैं चूक गया.

राहुल गांधी ने साफ कहा कि अब वे इस मोर्चे पर पीछे नहीं हटेंगे, और जातीय जनगणना से लेकर आरक्षण विस्तार तक, वो OBC के अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा, PGV (प्रियंका गांधी वाड्रा) से पूछिए, अगर राहुल गांधी कुछ ठान ले, तो क्या वो पीछे हटते हैं?

तेलंगाना सरकार की जातीय जनगणना को 'तूफान' 

राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित तेलंगाना सरकार की जातीय जनगणना को 'तूफान' बताया और कहा कि उसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. तेलंगाना के कॉर्पोरेट दफ्तरों में कितने ओबीसी, दलित, आदिवासी हैं. यह एक मिनट में सामने आ जाता है. उन्होंने कहा, करोड़ों के पैकेज सिर्फ सवर्णों के पास हैं, जबकि OBC, दलित, आदिवासी श्रम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. वो तो बस अपने प्रचार का एक शो हैं. उनके पास असली ताकत नहीं है. वो हमारे सिर पर चढ़ गए हैं, असल समस्या RSS है. राहुल गांधी ने OBC समुदाय से सीधे कहा कि उनका असली विरोधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) है. 50% आरक्षण की सीमा टूटेगी उन्होंने दावा किया कि जातीय जनगणना के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा खुद-ब-खुद टूट जाएगी. उन्होंने उदाहरण दिया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले ही यह दीवार तोड़ दी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें