Advertisement

बिहार में LJP(R) के 38 नेताओं का इस्तीफा, गुटबंदी और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मिली थी सख्त हिदायत

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 38 नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी नेताओं को पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सख्त हिदायत दी गई थी.

Author
25 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:19 PM )
बिहार में LJP(R) के 38 नेताओं का इस्तीफा, गुटबंदी और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मिली थी सख्त हिदायत

खगड़िया लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की धरती है. यहीं उन्होंने अपनी पार्टी की नींव रखी थी. बाद में इसे विस्तारित किया गया.

38 नेताओं का इस्तीफा  

बिहार में LJP(R) के 38 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है जिनमें प्रदेश महासचिव रतन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. शिवराज यादव ने बताया कि सभी सात प्रखंड अध्यक्षों ने भी इस्तीफा दिया है और इस संबंध में एक खुला पत्र भी जारी किया गया है.

गुटबंदी और पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर मिली थी हिदायत 

इस्तीफे के पीछे जिलाध्यक्ष का मनोनयन मामले की ताजा वजह बताया जा रहा है. दरअसल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को 23 जुलाई को पार्टी का जिलाध्यक्ष बना दिया. आरोप है कि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के इशारे पर यह काम किया गया. 

यह भी पढ़ें

हालांकि खगड़िया सांसद के मुख्य प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने कहा कि मनीष कुमार को जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का है और कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. शीर्ष नेतृत्व को मामले की विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें