Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है...', CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान, कहा - सैन्य तैयारी चौबीसों घंटे और पूरे साल चल रही

CDS अनिल चौहान ने कहा है कि भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि देश की सेना की तैयारी चौबीसों घंटे पूरे साल उच्च स्तर पर बनी हुई है.

25 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:13 AM )
'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है...', CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान, कहा - सैन्य तैयारी चौबीसों घंटे और पूरे साल चल रही

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का एक बड़ा बयान सामने आया है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर उन्होंने कहा है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. भारतीय सेना की तैयारी चौबीसों घंटे और पूरे साल उच्च स्तर पर बनी रहनी चाहिए. अनिल चौहान का यह बयान देश की राजधानी दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित एक रक्षा संगोष्ठी के संबोधन में आया है. 

'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'

बता दें कि दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित एक रक्षा संगोष्ठी में सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि 'भविष्य में भारतीय सेना को सूचना योद्धाओं, प्रौद्योगिकी योद्धाओं, विद्वान योद्धाओं की भी जरूरत पड़ेगी. युद्ध के इस बदलते परिदृश्य में भविष्य के सैनिक को सूचना, तकनीक और विद्वान योद्धाओं तीनों का मिश्रण होना आवश्यक होगा.' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'युद्ध के मैदान में कोई भी उपविजेता नहीं होता और किसी भी सेना को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और उच्च स्तर की तैयारी हमेशा बनाए रखनी चाहिए. हम सबके सामने 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है और यह अभी जारी है. हमारी तैयारी का स्तर काफी ऊंचा होना चाहिए और यह चौबीसों घंटे, पूरे साल चलते रहना चाहिए.'

भविष्य के युद्ध को लेकर सेना की भूमिकाओं पर भी दिया जोर 

सीडीएस अनिल चौहान ने यह भी कहा कि 'भविष्य के युद्ध में न केवल पारंपरिक युद्ध भूमिकाओं में बल्कि तकनीकी, सूचनात्मक और मनोवैज्ञानिक युद्ध में भी कुशल व्यक्तियों का ही वर्चस्व होगा. इनमें आधुनिक योद्धाओं को बहु-क्षेत्रीय अभियानों में निपुण होना चाहिए. इसके अलावा तकनीकी योद्धा, सूचना योद्धा और विद्वान योद्धा के रूप में भी कार्य करना चाहिए.' उन्होंने समकालीन सैन्य अभियानों में विद्वानों की बढ़ती जटिल भूमिका पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि परिदृश्य सैन्य विद्वानों की टीमों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की मांग करता है.

क्या था भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर'?

यह भी पढ़ें

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. उसके बाद देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. भारत के इस ऑपरेशन के जरिए सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, लेकिन भारत की कार्रवाई से सिर्फ 3 दिन के अंदर पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की, जिसके बाद दोनों देशों ने समझौते के तहत सैन्य संघर्ष पर विराम लगा दिया. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें