Advertisement

किसानों को मिला सरकार का तोहफा! अब हर साल ₹36,000 पाएं सीधे खाते में

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों को न सिर्फ आर्थिक सहायता देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाती है. इस योजना के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी किसान बुढ़ापे में गरीबी और बेबसी का शिकार न हो. अगर आप किसान हैं और आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप इस योजना में शामिल होकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

04 Jul, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
10:44 AM )
किसानों को मिला सरकार का तोहफा! अब हर साल ₹36,000 पाएं सीधे खाते में

Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां करोड़ों किसान खेती पर निर्भर हैं. हालांकि आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं जो अपनी मेहनत के बावजूद खेती से बहुत ज्यादा आमदनी नहीं कमा पाते. ऐसे किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे साल 2018 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि साल भर में तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

जब किसान बुजुर्ग हो जाते हैं, तब होती है ज्यादा जरूरत आर्थिक सहारे की

खेती एक मेहनत वाला काम है, जिसे उम्र बढ़ने पर करना आसान नहीं होता. बहुत से किसान जब 60 साल के करीब पहुंचते हैं, तो उनकी शारीरिक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे खेती करने के लायक नहीं रहते. ऐसे में उनकी आमदनी भी रुक जाती है और गुजारा करना मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की. यह योजना किसानों को बुजुर्ग अवस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई है.

क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक तरह की पेंशन योजना है, जिसे खासतौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए तैयार किया गया है. इस योजना के तहत जब किसान 60 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं, तो उन्हें हर महीने ₹3000 की पेंशन दी जाती है. इस तरह एक किसान को सालाना ₹36,000 की आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे वह अपनी बुढ़ापे की जिंदगी को थोड़े आराम और सम्मान के साथ जी सकता है.

कौन कर सकता है आवेदन और क्या है प्रीमियम की प्रक्रिया?

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. किसान को हर महीने एक तय प्रीमियम राशि जमा करनी होती है, जो उसकी उम्र के अनुसार तय की जाती है. यह प्रीमियम ₹55 से ₹200 के बीच हो सकता है. यानी जितनी कम उम्र में आप इस योजना से जुड़ते हैं, उतना ही कम प्रीमियम देना होता है. सरकार इस योजना में किसान के प्रीमियम के बराबर योगदान देती है, जिससे भविष्य में मिलने वाली पेंशन सुरक्षित रहती है.

राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों के किसानों को मिलेगा लाभ

राजस्थान, जो कृषि उत्पादन के मामले में देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, इस योजना का एक प्रमुख लाभार्थी बन सकता है. यहां के हजारों किसान खेती पर ही निर्भर हैं और बुजुर्ग होने पर आर्थिक परेशानियों का सामना करते हैं. पीएम किसान मानधन योजना ऐसे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह योजना न केवल राजस्थान बल्कि देश के हर राज्य के किसानों के लिए लागू है, जो तय मानदंडों को पूरा करते हैं.

आत्मनिर्भर किसान के लिए जरूरी है भविष्य की सुरक्षा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों को न सिर्फ आर्थिक सहायता देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाती है. इस योजना के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी किसान बुढ़ापे में गरीबी और बेबसी का शिकार न हो. अगर आप किसान हैं और आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप इस योजना में शामिल होकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement