LIC की इस स्कीम से करें फ्यूचर की टेंशन को बॉय-बॉय, सिर्फ इतना जमा कर पाएं लाखों रूपये
LIC Scheme: इस स्कीम से जुड़कर आप सिर्फ 51 रूपये का निवेश करके 30 ,000 रूपये प्रतिमाह पाने के हकदार बन जायेगे। लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगो के लिए डिज़ाइन की थी।

Follow Us:
LIC Scheme: अगर आपको भी फ्यूचर में पैसो की चिंता लगी रहती है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। क्योकि सिर्फ 51 रूपये निवेश करके भी आप भविष्य की चिंता को हमेशा के लिए बाय-बाय बोल सकते है। जी हां यह बता हो रही है LIC की प्रसिद्ध स्कीम आधारशिला की , जिससे जुड़ने के बाद निवेशकों को रिटारमेंट की चिंता बिल्कुल सम्पत हो जाती है। इस स्कीम से जुड़कर आप सिर्फ 51 रूपये का निवेश करके 30 ,000 रूपये प्रतिमाह पाने के हकदार बन जायेगे। लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगो के लिए डिज़ाइन की थी। यही नहीं स्कीम के तहत धनराशि छमाही व सालाना लेने का भी विकल्प निवेशकों के पास होता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इन शर्तो को करना होता है फॉलो
वही आपको बता दे , ये स्कीम खासकर महिलाओ के लिए डिज़ाइन की गयी है। स्कीम की अच्छी बता ये है की उम्र की कोई समय -सीमा इसमें राखी गयी है। 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक आधार सिला स्कीम से जुड़ सकते है। इसके आलावा पालिसी से जुड़ने के बाद निवेशकों को मिमिनम 75 हजार रूपये का बिमा कवर भी दिया जाता है। इसके आलावा मचुरिटी से पहले पालिसी धारक की मौत हो जाती है तो पूरा लाभ नॉमिनी को मिलता है। अगर आप आधार सिला का हिस्सा बनना चाहते है तो निकटवर्ती कार्यलय में संपर्क करे।
यह भी पढ़ें
इतने मिलेंगे पैसे
एलआईसी आधारिक के मुताबिक , अगर कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और ३०,००० सम असोरेड विकल्प को चुनती है। उन्हें 15 साल तक रोजान 51 रूपये भरने होंगे। इस तरह उन्हें कुल 277141 रूपये भरने होंगे। समय पूरा होने के बाद यानी मचुरिटी पर ये स्कीम 3 लाख 60 हजार रूपये हो जाती है। पॉलिसी धारक मंथली व छमाही का विकल्प भी चुन सकते है। यही नहीं पॉलिसी लेने वाले निवेशकों को LIC से कम दर्ज पर कर्ज मिलने की सम्भावना बन जाती hei।