Advertisement

Bank: बड़ा अलर्ट! आज से अगले दो दिनों तक इस बैंक के खाता धारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर साझा की जानकारी

HDFC Bank: नोटेबंदी के बाद से ही लोगो ने डिजिटल पेमेंट का रास्ता चुन लिया है और अब जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब आपका मोबाइल ही कैश का काम करने लग गया है।

05 Nov, 2024
( Updated: 05 Nov, 2024
07:11 PM )
Bank: बड़ा अलर्ट! आज से अगले दो दिनों तक इस बैंक के खाता धारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर साझा की जानकारी
Google

HDFC Bank: आज के डिजिटल युग में हर काम अब ऑनलाइन हो गया है। सामान खरीदना हो, सफर करना हो या फिर कोई और काम हो हर कामो के लिए हर जगह ऑनलाइन ट्रांसक्शन होता है।  नोटेबंदी के बाद से ही लोगो ने डिजिटल पेमेंट का रास्ता चुन लिया है और अब जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब आपका मोबाइल ही कैश का काम करने लग गया है।  सभी बैंको ने अपने  खाता धारको को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी है।  एक खबर सामने आई है, अगर आप HDFC बैंक के खाता धारक है यानी इस बैंक में आपका अकाउंट है तो आप UPI नहीं कर सकेंगे।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

HDFC बैंक वालो के लिए आया अलग अपडेट 

आपका खाता भी देश के निजी बैंक HDFC बैंक में है तो आपके लिए स्टोरी काम की है।  HDFC बैंक ने कंपनी की वेबसाइट पर एक एहम जानकारी साझा की है। इसके तहत अब बैंक के खाता धारक उनके पेमेंट गेटवे से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। 

इतने दिन काम नहीं आकर पाएगी UPI सर्विस 

HDFC के मुताबिक,उनकी यूपीआई सर्विस नवंबर महीने में दो दिन काम नहीं करेगी।  हालाकि बैंक की और से  दी गयी जानकारी के मुताबिक ये प्रॉब्लम कुछ घंटो के लिए ही होगी।  वही इस दौरान यूजर्स को लेकर एहम जानकारी साँझा की गयी है।  इसके मुताबिक यूपीआई के आलावा कई चीजे ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध रहेगी। 

इन दो दिनों नहीं कर पाएंगे UPI का इस्तेमाल 

बैंक की और से वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक युनिफाइन पेमेंट इंटरफेस  सर्विस नोवेम्बर महीने में दो दिन जिसमे 5 नवंबर और 23 नवंबर शामिल है।  इस दिन काम नहीं करेगी।  इन दो दिन में अलग अलग दिन और अलग अलग समय ये सर्विस बंद रहेगी। 5 नवंबर यानी आज की बात की जाएं तो इस दौरान यूपीआई सर्विस 2 घंटे के लिए बंद रहेगी। जबकि 23 नवंबर यानी दूसरे दिन ये सर्विस 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।ऐसे में एचडीएफसी ने अपने ग्राहको को अलर्ट करते हुए इन दो दिनों में सतर्क रहने को कहा है।  

यह भी पढ़ें

इन सुविधाओं में आएगी दिक्कत 

HDFC की और से दी गयी जानकारी के मुताबिक , कस्टमर्स को कुछ सुविधाओं के लिए कुछ वक्त इंतजार करना पड़ेगा।  इसमें करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट या फिर रुपे क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस के साथ साथ नॉन फाइनेंस UPI लेनदेन नहीं किये जा सकेंगे। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें