Advertisement

सस्ता हुआ अमूल का दूध, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर का पैकेट

Amul Milk Rate: अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है , अमूल ने अमूल गोल्ड , अमूल ताज़ा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है।इस कदम में उपभोक्‍ताओं को अच्छी -खासी राहत मिलेगी।

Google

Amul Milk Rate: काफी लंबे समय से दूध के दामों में कीमतों की वृद्धि ही हो रही थी, लेकिन अब अमूल ने अपने ग्राहकों को राहत दें दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है , अमूल ने अमूल गोल्ड , अमूल ताज़ा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है।इस कदम में उपभोक्‍ताओं को अच्छी -खासी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था।अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दवाब भी पड़ेगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इतने कम हो गए दूध के दाम 

वहीं आपको बता दें , अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों - अमूल गोल्ड , अमूल ताजा और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति 1 लीटर कम कर दिया है। अमूल गोल्ड का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रूपये थी , जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है। वहीं अमूल टी स्पेशल दूध के 1 लीटर पाउच का रेट 62 रुपये था जो अब 61 रुपये हो चुका है।  इस तरह अमूल ताज़ा का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था , जिसे अब एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है।  

जून में बढ़ा दिए गए थे रेट 

अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के रेट में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।  वहीं इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड की 500 ML की कीमत 32 रूपये से बढ़कर 33 रूपये हो गई है।  अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रूपये से बढ़ाकर ६६ रूपये , अमूल ताज़ा 500 ML की कीमत 26 से बढ़कर 27 रूपये तो वहीं अमूल शक्ति 500 ML की कीमत 29 रूपये से बढ़कर 30 रूपये हो गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →