'ट्रेन तेरा भाई चलाएगा...'! प्लेटफॉर्म से चलने को तैयार थी गाड़ी, नीचे खड़ा था लोको पायलट… सीट की तरफ देखा तो उड़ गए होश, Video Viral
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ जिसने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. घटना को देख खुद रेलवे कर्मचारियों को भी हैरानी हो गई. वीडियो वायरल हुआ और लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे पर सवाल खड़े हो गए. देखिए क्या है इस वीडियो में
Follow Us:
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना हुई जिसने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. जो हुआ उसे देखकर रेलवे कर्मचारी भी हैरान रह गए. दरअसल, यहां एक शख्स ट्रेन के इंजन में घुस गया और लोको पायलट की सीट पर कब्जा कर लिया. वह कहने लगा, “आज ट्रेन मैं चलाऊंगा.” इस घटना ने न केवल ट्रेन को आधा घंटे की देरी से रवाना किया, बल्कि यात्रियों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया.
इंजन में घुसा 'नया ड्राइवर’, कहा- रेल मैं चलाउंगा
दरअसल, ग्वालियर से मुरैना के सुमावली-सबलगढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रवाना होने को तैयार थी. तभी अचानक एक युवक इंजन की केबिन में घुस गया और लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया. सीट पर कब्जा करते ही उसने लोको पायलट से कहा, “आज ट्रेन मैं चलाऊंगा!” यह देख लोको पायलट ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. इस दौरान उसकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल
इधर, इस हाई-वोल्टेज ड्रामे की खबर मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. कुछ यात्री तो घबराहट में ट्रेन से उतरकर बाहर आ गए. हालांकि, लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घटना की पूरी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उस सनकी व्यक्ति को समझा-बुझाकर इंजन से उतारा गया. इस दौरान ट्रेन को रोककर रखा गया, जिसके कारण यह आधा घंटे की देरी से रवाना हुई. RPF ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी मानसिक स्थिति की जांच शुरू कर दी.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में घुस गया सनकी
— Journalist Deepika singh (@Deepikasingh043) August 12, 2025
लोको पायलट से बोला- ट्रेन मैं चलाउंगा
शख्स के ड्रामे से ट्रेन लेट हो गई
RPF ने शख्स को इंजन से उतारा#madhyapradeshnews #railway #Gwalior #MadhyaPradesh #viralvideo #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ZrgPZdsm5K
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़ें
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें इस सनकी युवक को लोको पायलट से बहस करते और सीट न छोड़ने की जिद करते देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में लोको पायलट उसे शांत करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यह वीडियो न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर गया. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है और उसने ट्रेन के उपकरणों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की. RPF ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें