Advertisement

ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराकर लौटी मां को पहचान नहीं पाया बच्चा, गोद में लिया तो लगा रोने, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैवी मेकअप कर पार्लर से लौटी मां को उसका छोटा बच्चा पहचान नहीं पाता और डरकर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगता है. बच्चे की मासूम प्रतिक्रिया और मां की हैरानी इस वीडियो को इमोशनल और मजेदार दोनों बना देती है.

ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराकर लौटी मां को पहचान नहीं पाया बच्चा, गोद में लिया तो लगा रोने, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया एक बार फिर से एक वायरल वीडियो के जरिए लोगों की हंसी का जरिया बन गया है. इंटरनेट की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जो या तो आंखें नम कर देता है या फिर पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है. इस बार जो वीडियो चर्चा में है, वह एक मां और उसके मासूम बेटे से जुड़ा है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि बच्चे ने जिस इंसान को अपनी मां समझने से इनकार कर दिया, वह कोई और नहीं बल्कि सच में उसकी ही मां थी.

मेकअप ने बदल दिया मां का चेहरा

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ब्यूटी पार्लर से सज-धजकर घर लौटती है. उसने हैवी मेकअप किया है, भारी ज्वेलरी पहनी है और पूरी तरह से किसी शादी-पार्टी में जाने वाली दुल्हन की तरह तैयार हो रखी है. लेकिन जैसे ही वह अपने छोटे से बेटे के पास जाती है और उसे गोद में लेने की कोशिश करती है, तो दृश्य अचानक से इमोशनल और फनी दोनों बन जाता है. बच्चा मां को देखकर एकदम चौंक जाता है और पहचानने से इनकार कर देता है. इतना ही नहीं, वह डर के मारे ज़ोर-ज़ोर से रोने लगता है, मानो किसी अनजान महिला ने उसे पकड़ लिया हो.

मां बोली- मेरा बेटा मुझे ही नहीं पहचान पा रहा है

वीडियो में महिला का रिएक्शन इस पूरे सीन को और भी मजेदार बना देता है. जैसे ही बच्चा उसे देखकर रोने लगता है, वह कहती है, "हे भगवान… मेरा बेटा हमको ही पहचान नहीं पा रहा है. ये क्या हो गया." इसके बाद वह बच्चे को समझाते हुए कहती है, "मैं ही तुम्हारी मम्मा हूं बेटा." लेकिन बच्चा लगातार रोता रहता है, तब महिला का पति बच्चे को गोद में लेता है और उसे चुप कराता है. यह पूरा दृश्य न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह बताता है कि बच्चे कितने मासूम होते हैं और वे चेहरों को कितनी जल्दी पहचान लेते हैं, लेकिन जब वही चेहरा अजनबी जैसा दिखे, तो उनकी मासूमियत डर में बदल जाती है.

यूजर्स के कमेंट्स ने किया और मजेदार

इस वीडियो को अंशु कुमारी नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anshu_kumari_934 से 27 फरवरी को शेयर किया था. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. 27 हज़ार से अधिक लाइक्स इस बात का सबूत हैं कि इस वीडियो ने लोगों को कितना एंटरटेन किया है. लेकिन जो बात इसे और भी दिलचस्प बनाती है, वो हैं यूजर्स के मजेदार कमेंट्स. एक यूज़र ने लिखा, “और पोत लो चेहरा.” वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “लगता है पुट्टी ज्यादा लग गई.” एक और यूज़र ने फनी कमेंट करते हुए कहा, “बेटा चेहरा धोएगी तो तेरी मम्मा ही निकलेगी.” यही नहीं, कुछ लोगों ने तो इसे पेंटिंग से भी जोड़ दिया. एक यूज़र ने लिखा, “ऐसा लग रहा जैसे दीवार पर नैरोलैक का पेंट लेप दी हो.” वहीं, किसी ने लिखा, “मिर्ची की दुकान से मेकअप की दुकान खोल दी तो ऐसा ही होगा.”

बता दें इस वीडियो की लोकप्रियता केवल मज़ाक तक सीमित नहीं है. यह वीडियो मां-बच्चे के उस खूबसूरत रिश्ते को भी बयां करता है, जहां पहचान केवल सूरत से नहीं, बल्कि अपनेपन से होती है. बच्चे का डर और मां की चिंता, दोनों ने मिलकर इस वीडियो को एक दिल छू लेने वाला अनुभव बना दिया है. इंटरनेट की दुनिया में भले ही यह एक मजेदार वीडियो हो, लेकिन इसके पीछे भावनाएं भी कम नहीं हैं. इस वायरल वीडियो ने यह साफ दिखा दिया कि सोशल मीडिया सिर्फ ग्लैमर और खबरों की दुनिया नहीं है, बल्कि यहां जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को भी पूरी दुनिया के साथ साझा किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें