Advertisement

प्लेन में यात्री की बॉडी देखकर फिदा हो गई एयर होस्टेस, पास आकर दिया ऐसा ऑफ़र, दंग ही रह गया

अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक तगड़ी बॉडी वाले यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब बोर्डिंग से पहले ही एयरहोस्टेस ने उसे देखकर सीट रिजर्व कर ली और प्लेन में चढ़ते ही उस यात्रा से कहा की आपके लिए VIP सीट बचाकर रखी है.

22 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:52 PM )
प्लेन में यात्री की बॉडी देखकर फिदा हो गई एयर होस्टेस, पास आकर दिया ऐसा ऑफ़र, दंग ही रह गया

आप किसी फ्लाइट में सफ़र कर रहे हो, और फ्लाइट में अचानक की आपको फर्स्ट क्लास जैसी सीट मिल जाए तो, आपका तो दिन ही बन जाएगा. यूं कहें की आप खुशी से झूम उठेंगे. 

बॉडी वाले यात्री को देख एयर होस्टेस ने क्या कहा? 

अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक तगड़ी बॉडी वाले यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब बोर्डिंग से पहले ही एयरहोस्टेस ने उसे देखकर सीट रिजर्व कर ली और प्लेन में चढ़ते ही उस यात्रा से कहा की आपके लिए VIP सीट बचाकर रखी है. 

एयरहोस्टेस ने जिस यात्री के लिए VIP सीचट रिजर्व की थी, वो काफी एक्साइटेड हो गया था. यात्री की लंबाई 6 फ़ीट 6 इंच और वजन 250 पाउंड था, उसकी बॉडी भी काफी अच्छी थी, इसिलिए उसे  फर्स्ट क्लास जैसी सीट मिलना किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था. यात्री ने इमरजेंसी की सीट पर पहुंचने पर देखा कि एयरहोस्टेस बाकी लोगों को वहां बैठने से रोक रही थी. हालांकि कुछ ही मिनटों बाद यात्री को इस पूरे वाक्य की असल कहानी समझ आई. 

यात्री ने बताई असली कहानी

यात्री के रेडिट पोस्ट के मुताबिक़ जब वो जेट ब्रिज लाइन में खड़ा था, तब उसने देखा कि दो एयर होस्टेस इंतज़ार कर रहे पैसेंजर को देख रहीं थी. उन्होंने उससे जैसे ही नजरें मिलाईं तो दोनों एयर होस्टेस ने एक दूसरे से धीरे से बात की और फिर फ्लेन में वापस आ गईं. जब यात्रा प्लेन में चढ़ा, तो एक एयर होस्टेस ने मुस्कुराते हुए हुए उसका स्वागत किया. उस एयर होस्टेस ने पास आकर धीरे से कहा, हमने आपके लिए इमरजेंसी रो में VIP सीट बचाई है.

आप इस फ्लाइट के लिए मेरे ABA होंगे

एयर होस्टेस ने यात्रा की तरफ़ फिर मुस्कुराते हुए कहा, आप इस फ्लाइट के लिए मेरे ABA होंगे. यात्री एयर होस्टेस की ये बात सुनकर हैरान रह गया. उसने तभी पूछा इसका मतलब क्या होता है, जिसके बाद उसे बताया गया कि ABA का पूरा नाम Able Bodied Assitant है. यानि वो व्यक्ति जो मुश्किल या परेशानी के समय में मदद कर सकें. 

एयर होस्टेस ने यात्री को क्यों बनाया अपना ABA?

आख़िर क्यों एयर होस्टेस ने इस यात्री को अपना  Able Bodied Assitant बनाया, जिसके पीछे एक शराबी जौड़ा था. दरअसल प्लाइट में जो लाइन आगे 
एक शराबी कपल बैठा था, जो पिछली उड़ान भी हंगामा कर चुका था. उन्हें इतनी परेशानी हुई थी की क्रू अलर्ट था, लेकिन उन्हें प्लेन से उतराने लायक़ स्थिति नहीं बनी थी, इसलिए क्रू ने गुपचुप तरीके से एक दमदार और फिट दिखने वाले यात्री को VIP सीट देकर सुरक्षा कवच के रूप में तैयार किया. अगर बीच उड़ान में किसी भी तरह की परेशानी होती.या फिर कोई गड़बड़ी होती तो तगड़े दिखने वाले यात्री को ही हालत काबू करने के लिए कहा जाता. 

यात्री ने बताया उसका एक्सपीरियंस कैसा था

ये उड़ान पूरी तरह शांतिपूर्वक तरह से बीती और शराबी जोड़े ने भी किसी तरह का कोई हंगामा नहीं किया था. इस यात्री ने बाद में रेडिट पर अपना एक्सपीरियंस शेयर और लिखा, उसे ये  एक्सपीरियंस काफी ज्यादा कुल लगा था, हालांकि उसने ये भी बताया की वे समझ गया है कि अगर फ्री अपग्रेड सिर्फ लक या प्यार नहीं होता है. कई बार उसके पीछे कोई ख़ास राजनीति भी होती है. 

यह भी पढ़ें

इसका मतलब अगली बार जब कोई एयरलाइन आपको VIP सीट ऑफ़र करें तो ये पूछा बिल्कुल मत भूलिएगा, कहीं उसे कोई सीक्रेट ड्यूटी तो नहीं दी जा रही है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें