Advertisement

WhatsApp हुआ बंद! जानें किन मोबाइल्स पर नहीं चलेगा आज से ये ऐप

1 जून 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone और Android फोनों पर काम करना बंद कर देगा. जानिए कौन-कौन से स्मार्टफोन्स इस लिस्ट में हैं और यूजर्स को क्या करना चाहिए. पूरी जानकारी आसान भाषा में समझिए.

01 Jun, 2025
( Updated: 07 Jun, 2025
08:54 AM )
WhatsApp हुआ बंद! जानें किन मोबाइल्स पर नहीं चलेगा आज से ये ऐप
Google
अगर आप WhatsApp यूज़ करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. WhatsApp ने साफ कर दिया है कि 1 जून 2025 से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर वो काम करना बंद कर देगा. इसका मतलब है कि अगर आपका फोन बहुत पुराना है, तो उसमें अब WhatsApp नहीं चलेगा. पहले ये बदलाव 25 मई से होना था, लेकिन इसे 1 जून तक बढ़ा दिया गया था ताकि लोग तैयार हो सकें.

iPhone यूजर्स ध्यान दें

WhatsApp अब सिर्फ iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन पर ही चलेगा. अगर आपके iPhone में इससे पुराना वर्जन है, तो उसमें WhatsApp बंद हो जाएगा.
इन iPhones में अब WhatsApp नहीं चलेगा:
• iPhone 5s

• iPhone 6

• iPhone 6 Plus

इन फोनों को नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहा, इसलिए WhatsApp इनका सपोर्ट हटा रहा है.

Android फोन यूजर्स के लिए

अगर आपका Android फोन Android 5.0 या उससे पुराने वर्जन पर चलता है, तो उसमें भी WhatsApp 1 जून से नहीं चलेगा.
इन Android फोनों पर असर पड़ेगा:
• Samsung Galaxy S3

• HTC One X

• Sony Xperia Z
और बाकी ऐसे फोन जिनमें Android 5.0 से नया अपडेट नहीं आता.


अब आपको क्या करना चाहिए?

1.  सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें
  फोन की Settings > Software Update में जाकर देख लें कि नया अपडेट है या नहीं. अगर है तो तुरंत अपडेट करें.
2.  चैट्स का बैकअप लें
WhatsApp की Settings में जाकर अपने मैसेज और फोटो का बैकअप ले लें. इससे आप नई डिवाइस में भी अपनी पुराने चैट्स वापस पा सकते हैं.
3.  नया फोन लेने की सोचें
अगर आपका फोन बहुत पुराना है और अपडेट नहीं हो सकता, तो नया स्मार्टफोन लेना ही बेहतर होगा.
4. दूसरा ऐप इस्तेमाल करें
अगर आप नया फोन नहीं ले सकते, तो Telegram या Signal जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी सुरक्षित और अच्छे ऐप्स हैं.
 
बता दें 1 जून 2025 यानी आज से WhatsApp कुछ पुराने फोनों में काम करना बंद कर देगा.अगर आप भी ऐसा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आज ही जरूरी कदम उठाएं. वरना आपका WhatsApp चलना बंद हो सकता है.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement