Advertisement

SmartPhone Tips: घर में कहीं भी फ़ोन रखकर भूल जाते हो, इन सेटिंग्स से साइलेंट मोड में भी ढूंढे फ़ोन

SmartPhone Tips: अगर फ़ोन साइलेंट पर हो तब और सोने पे सुहागा हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है की एंड्राइड और आईफोन में साइलेंट मोड में भी कैसे ढूंढे।

02 Jul, 2024
( Updated: 02 Jul, 2024
04:26 PM )
SmartPhone Tips: घर में कहीं भी फ़ोन रखकर भूल जाते हो, इन सेटिंग्स से साइलेंट मोड में भी ढूंढे फ़ोन
Pexels

SmartPhone Tips: अक्सर हम अपना फ़ोन घर पर रख कर कही भूल जाते है और भूल जाते है की कहा रख हुआ है फ़ोन। फिर हम इधर उधर ढूंढ़ते है परेशान होते है। लेकिन फिर हमे कुछ घंटो बाद खुद से याद करने के बाद मिलता है। अगर फ़ोन साइलेंट पर हो तब और सोने पे सुहागा हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है की एंड्राइड और आईफोन में साइलेंट मोड में भी कैसे ढूंढे। आइए जानते है 

 एंड्राइड फ़ोन वाले करें ये सेटिंग्स 

एंड्राइड समर्टफोने ढूढ़ने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के फाइंड डिवाइस ऑप्शन को इनेबल करना हॉग।इसके लिए आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर गूगल अकाउंट में जाना होगा। वहा आपको Find  my  device  ऑप्शन मिलेगा,जिसे आप टेप कर इनेबल कर सकते है। 

  1. Find  my  device  इनेबल करने के बाद आप गूगल डिवाइस मैनेजर में जाए। 
  2. फिर यहां आपको अपने सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी।
  3. फिर इसके बाद लॉस्ट एंड्राइड फ़ोन पर टेप करें।
  4. फिर यहां आपको प्ले साउंड का ऑप्शन मिलेगा।
  5. इसपर टेप करते ही आपका साइलेंट मोड पर फ़ोन बजने लगेगा।
  6. लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट करें। 

आईफोन यूजर करें ये सेटिंग्स 

  1. एप्पल आईफोन यूज़र को Find  my  phone  फीचर को इनेबल करना होगा। 
  2. इसके लिए आईफोन की सेटिंग में जाकर अपने नाम के साथ फंड माय टेप करके सभी सेटिंग को इनेबल कर लें।
  3. फिर इसके बाद फंड माय फ़ोन में जाए 
  4. फिर यहां आपको डिवाइस पर टेप करना होगा। इसके बाद आपको सभी उपलब्ध डिवाइस दिख जायेगे।
  5. फिर जिस आईफोन को ढूंढ़ना है उस पर टेप करके प्ले साउंड पर टेप करें।
  6. फिर इसके बाद आपका घूम हुआ फ़ोन साइलेंट मोड में भी बजने लगेगा।  

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें