Advertisement

SmartPhone: सावधान, अगर गीले फ़ोन के साथ किया ऐसा तो हो जाइए Alert, वर्ना हो सकता है नुक्सान.....

SamrtPhone: कई बार बारिश के मौसम में फ़ोन गिला हो जाए या फिर कही घूमने जाते है तो पानी में फ़ोन गिर जाए उस समय लोग हड़बड़ी में फ़ोन को गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते है जिससे फोन ख़राब होने की ज्यादा संभावना हो जातीं है।

10 Jun, 2024
( Updated: 10 Jun, 2024
08:55 PM )
SmartPhone: सावधान, अगर गीले फ़ोन के साथ किया ऐसा तो हो जाइए Alert, वर्ना हो सकता है नुक्सान.....
Goggle

SmartPhone: आज के ज़माने में फ़ोन सबकी जरूरत है।फ़ोन एक ऐसा यंत्र है जिससे आप वो सारे काम कर सकते हो जिसे करने में कई हफ्ते लग जाते है । लेकिन कई लोगो को ये नहीं पता होता की फ़ोन कैसे इस्तेमाल करें। कई बार बारिश के मौसम में फ़ोन गिला हो जाए या फिर कही घूमने जाते है तो पानी में फ़ोन गिर जाए उस समय लोग हड़बड़ी में फ़ोन को गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते है जिससे फोन ख़राब होने की ज्यादा संभावना हो जातीं है।आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर गलती से मोबाइल पानी में गिर जाए तो उस वक्त करना क्या चाहिए।आइये जाने .....

अगर गिर गया आपका मोबाइल पानी में तो तुरंत करें ये काम 

  1. अगर आपका फ़ोन गलती से पानी में गिर गया तो उसको तुरंत निकाले वर्ना आप ज्यादा देर लगाएंगे तो पानी मोबाइल के पार्ट में और घुस जायेंगे।जिससे मोबाइल के ठीक होने चान्सेस बिलकुल ही कम हो जाते हैं।
  2. अगर आपका फ़ोन बारिश में गिला हो गया है तो फ़ोन का भूलकर भी बटन न दबाये।  बटन दबाने से फ़ोन के अंदर शार्ट सर्किट हो सकता है। जिससे फ़ोन का मदर बोर्ड भी खराब हो सकता है। फिर फ़ोन क्या पता कभी ठीक भी न हो पाए। जिससे आपको काफी भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है। 
  3. अगर आपका मोबाइल भीग गया है तो एक घरेलु काम भी आ सकता है आपके काम।  गीले फ़ोन को पोछ कर चावल के डब्बे में दाल दें , 24  से 26  घंटो तक उसको अंदर ही रहने दें। क्योकि चावल के अंदर पानी सोखने की क्षमता काफी ज्यादा होती है।जिससे आपके फ़ोन ठीक होने की संभावन  भी ज्यादा हो जाती है।
  4. अगर आपका फ़ोन जायदा गिला नहीं है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं इसको बस धूप में रख दो।  धूप में  रखने से इसकी नमी खत्म हो जाती है। 
  5. अगर आप गीले फ़ोन को धूप में रख रहे है तो इस बात का खास ध्यान दें , की फ़ोन के स्क्रीन पर डायरेक्ट धूप न लगे।क्योकि   स्क्रीन पर सीधे धूप लगने की वजह से फ़ोन की स्क्रीन ख़राब होने खा खतरा रहता है।  

ये गलती भूलकर भी न करें 

कुछ लोग गीले स्मार्टफोन को ड्रायर की मदद से जल्दी सूखने की कोशिश करते है ,लेकिन हमे ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योकि अगर हम गीले फ़ोन को गर्म हवा से सुखाते है तो उस हवा की स्पीड से पानी फ़ोन के पार्ट्स के अंदर जा सकता है जिससे फ़ोन का स्पीकर या कैमरा या फिर मदर बोर्ड ख़राब हो सकता है।  

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें