Advertisement

Gmail Tips: जीमेल से झट से दूर होगी स्पैम और मार्केटिंग मेल की समस्या, बस करना होगा ये काम

Gmail Tips: जीमेल में यूज़र्स को कुछ ऐसी ट्रिक्स मिलती है। जिनकी वजह से यूज़र स्पैम और मार्केटिंग ईमेल को आसानी से मैनेज कर सकता है।

05 Aug, 2024
( Updated: 05 Aug, 2024
03:34 PM )
Gmail Tips: जीमेल से झट से दूर होगी स्पैम और मार्केटिंग मेल की समस्या, बस करना होगा ये काम
Goggle

Gmail Tips: गूगल अपने यूज़र को तरह तरह की सुविधाएं देता है। वही अगर आप जीमेल को लेकर थोड़ी परेशानी में है तो कर सकते है झट से दूर। अगर आप अपने ईमेल बॉक्स में स्पैम और मार्केटिंग मेल से परेशान है तो आपको इससे राहत मिल सकती है। जीमेल में यूज़र्स को कुछ ऐसी ट्रिक्स मिलती है। जिनकी वजह से यूज़र स्पैम और मार्केटिंग ईमेल को आसानी से मैनेज कर सकता है।  इन सब फालतू मेल की वजह से यूज़र्स को जरुरी और महत्वपूर्ण मेल को ढूंढ़ने में काफी परेशानी होती है।आइए जानते है कैसे करे इस समस्या को दूर ....

इस ट्रिक से दूर होगी यूज़र्स की बड़ी परेशानी 

वही आपको बता दे, स्पैम और मार्केटिंग मेल से बचने के लिए यूज़र्स जीमेल में फ़िल्टर का इस्तेमाल करते है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे , गूगल ने पहलें ही समस्या से निपटने के लिए एक ख़ास तरीका बताया था। वही इस ट्रिक के जरिए यूज़र की बड़ी परेशानी दूर हो सकती है।  

ऐसे करें इन फालतू मेल को मैनेज 

  1. सबसे पहलें अपने डिवाइस में जीमेल को ओपन कर लें। 
  2. फिर इसके बाद जीमेल सर्च विकल्प में जाकर सब्सक्राइब करें।
  3. ऐसा सर्च करते ही यूज़र द्वारा सारे सब्सक्राइबर ईमेल की सूचि आ जाएगी। 
  4. फिर इसके बाद दाई और एक फ़िल्टर आइकन का विकल्प मिलगा।
  5. फिर इसके बाद क्रिएट फ़िल्टर पर जाना होगा।
  6. फिर इसके बाद अप्लाई थे लेबल पर क्लिक करना होगा। फिर इसके बाद नए लेबल का चुनाव करना होगा।
  7. फिर यहां आपको लेबल का नाम देना होगा,आप चाहे तो सब्सक्राइबर नाम भी दे सकते है, फिर करते बटन पर क्लिक करना होगी।
  8. फिर इसके बाद ऑल्सो अप्लाई दी फ़िल्टर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद सेट किए गए फ़िल्टर के हिसाब से सभी ईमेल सामने आ जाएगी।  


Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement