एक बार फिर टली शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, अब 22 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को International Space Center ले जाने वाला Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. Axiom-4 मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख 22 जून तय की गई है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मिशन स्थगित होने की पुष्टि की है.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को International Space Center ले जाने वाला Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. पिछली बार लॉन्चिंग की तारीख 19 जून तय की गई थी, लेकिन इसको आगे बढ़ाया गया है. Axiom-4 मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख 22 जून तय की गई है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मिशन स्थगित होने की पुष्टि की है.
एजेंसी ने बताया, "इसरो, पोलैंड और हंगरी की टीमों ने Axiom Space के साथ Axiom मिशन 4 के संभावित लॉन्च समय को लेकर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद Axiom Space ने नासा और SpaceX के साथ कई तैयारियों के पहलुओं का मूल्यांकन किया. SpaceX के फाल्कन 9 लॉन्च वाहन, ड्रैगन अंतरिक्षयान, Space स्टेशन के ज्वेज्दा मॉड्यूल में मरम्मत कार्य, मौसम की स्थिति और क्वारंटाइन में मौजूद क्रू की सेहत और तैयारियों के आधार पर Axiom Space ने सूचित किया है कि अगली संभावित लॉन्चिंग की तारीख 22 जून है."
.@NASA, @Axiom_Space, and @SpaceX now are targeting no earlier than Sunday, June 22, for launch of the fourth private astronaut mission to the @Space_Station, Axiom Mission 4.
— NASA Space Operations (@NASASpaceOps) June 18, 2025
The change in a targeted launch date provides NASA time to continue evaluating space station operations… pic.twitter.com/R3iARn6ecx
22 जून को हो सकता है लॉन्च
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिशन स्थगित होने की जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "मॉड्यूल फिटनेस, क्रू हेल्थ, मौसम आदि समेत प्रमुख मापदंडों का आकलन करने के बाद Axiom Space ने संकेत दिया है कि 22 जून को Axiom-4 मिशन की अगली संभावित लॉन्च तिथि हो सकती है, जो अन्य लोगों के अलावा भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को International Space Center पर ले जाएगा." उन्होंने लिखा, "आगे कोई भी अपडेट होने पर उसे समय के अनुसार साझा किया जाएगा."
5वीं बार टाल दिया गया मिशन
इसके पहले जितेंद्र सिंह ने ही Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग की तारीख 19 जून बताई थी. केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि SpaceX टीम ने पुष्टि की कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया. फिलहाल इस मिशन को 5वीं बार टाल दिया गया है.
भारत के लिए Axiom-4 मिशन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में International Space स्टेशन की यात्रा करेंगे. शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे, जो भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों और अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होंगे.