Advertisement

महागठबंधन की सरकार बनने पर आरजेडी नीतीश से हाथ मिलाएगी? लालू प्रसाद यादव ने बता दी अपने मन की बात

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हम बेरोजगारी दूर करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बार नीतीश कुमार की सरकार को हटाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं. महागठबंधन और एनडीए दोनों ही दलों की तरफ से सरकार बनने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम चेहरा हैं, तो वहीं एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर पूरी तरीके से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि क्या वह नीतीश कुमार के साथ भी जाएंगे? लालू प्रसाद ने यह सारी बातें एक इंटरव्यू के दौरान कही है. 

'तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हम बेरोजगारी दूर करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बार नीतीश कुमार की सरकार को हटाएंगे. इसके साथ उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने पर जोर दिया. 

क्या आरजेडी नीतीश के साथ जाएगी? 

इंटरव्यू के दौरान जब लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि अगर मतगणना के बाद महागठबंधन सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़े से दूर रह जाता है तो क्या वो नीतीश कुमार के साथ जाएंगे? इसके जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'अब हम नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेंगे. हम नीतीश कुमार के संपर्क में नहीं हैं.'

'नीतीश से हाथ मिलाने की बात कही थी'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से इसी साल जनवरी में पूछा गया था कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं? तो क्या आप उनको साथ लेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा था कि हां-हां रख लेंगे. 

'उनकी सारी गलतियां माफ कर देंगे'

लालू ने यह भी कहा था कि हम नीतीश की सारी गलतियां माफ कर देंगे, माफ करना हमारा फर्ज है. हम लोग फैसला लेते हैं, लेकिन नीतीश कुमार साथ आएंगे तो रख लेंगे. लालू ने उस दौरान यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता, कभी भाग जाते हैं, तो कभी निकल जाते हैं. 

'आरजेडी ने 2015 और 2022 में नीतीश के साथ मिलाया'

आपको याद दिला दें कि साल 2015 और साल 2022 में जेडीयू ने आरजेडी के साथ हाथ मिलाया था, हालांकि, यह गठबंधन ज्यादा नहीं चला. उस दौरान नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →