Advertisement

सोशल मीडिया बना विलेन! चमक-धमक फुल, फिर भी मंडप तक आते-आते टूट रहीं शादियां, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर धोखे और शादी को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस बीच ऐन वक्त पर शादी टूटने के आंकड़े सामने आए हैं.

सोशल मीडिया बना विलेन! चमक-धमक फुल, फिर भी मंडप तक आते-आते टूट रहीं शादियां, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

सोशल मीडिया (Social Media) शादियों के फोटोज, वीडियो, रील से भरा पड़ा है. किसी में दुल्हन ग्रैंड एंट्री ले रही है तो कहीं दूल्हा डांस करते हुए आ रहा है. सोशल मीडिया की इस चकाचौंध के पीछे की एक सच्चाई ये भी है कि, शादी के मंडप तक आते-आते रिश्ते टूट भी रहे हैं. यानी जब कपल सात के सात फेरे नहीं ले लेता तब तक यकीन नहीं किया जा सकता. 

क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर धोखे और शादी के बंधन को लेकर नई बहस छिड़ गई है. दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे और उसी दिन सुबह उनकी शादी टूट गई. आंकड़े बताते हैं कि ऐन वक्त पर शादी टूटना भी अब तो आम सा होता जा रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां महज 40 दिनों में 150 से ज्यादा शादियां टूटी हैं. हैरानी की बात ये है कि ये रिश्ते शादी के ऐन वक्त पर टूटे हैं. 

मंडप तक आते-आते क्यों टूट रहीं शादियां? 

आज के दौर में शादियां दो लोगों का खूबसूरत बंधन कम और सोशल मीडिया स्टेटस ज्यादा बन गया है. प्रपोजल से लेकर फेरे तक शादी की हर छोटी बड़ी डिटेल सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज के साथ अपडेट कर दी जाती हैं. वही सोशल मीडिया शादी टूटने की बड़ी वजह भी बन रहा है. ये ही क्रेज लोगों में दरार ला रहा है. 

येे भी पढ़ेेें- संसद में दुश्मनी, बाहर दोस्ती…! BJP सांसद की बेटी की शादी, साथ में थिरके धुर विरोधी, कंगना-महुआ का Video वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में पिछले 40 दिनों में 3 हज़ार शादियां हुईं. इनमें से 150 शादियां आखिरी मोमेंट में टूट गईं. ये खुलासा वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने किया है. बताया जा रहा है कपल ने एक दूसरे की सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली, इसे जानकारी जुटाने का माध्यम बनाया और फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया ने ही कई बातों पर दूरी बढ़ा दी. कई केस में परिवारों के बीच मतभेद होने से शादियां टूटीं तो कुछ में कपल ने ही आखिरी समय में इंकार कर दिया. 

पुराने पोस्ट डिलीट न करना बना वजह

शादी इवेंट से जुड़े लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर कपल का पुराने पोस्ट डिलीट न करना, पूर्व गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को अनफॉलों न करना जैसे कदम भी शादी टूटने का प्रमुख कारण बने. कपल को डर सताने लगता है कि कहीं शादी के बाद भी एक्स से नजदीकी न बढ़ने लगे. आगे चलकर ये कॉन्टेक्ट झगड़े की वजह भी बन सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर पुराने अफेयर का पता चलने के बाद भी शादियां टूट रही हैं. 

वेडिंग इंडस्ट्री को भी झटका

शादी टूटने से जहां दो परिवारों को आर्थिक और मानसिक दर्द से गुजरना पड़ता है वहीं, वेडिंग इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान पहुंचता है. होटल, मैरिज हॉल और मैरिज गार्डन संचालकों ने बताया, इंदौर में शादियां टूटने से वेडिंग इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, प्री बुकिंग कैंसल करने के कारण परिवारों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. 

यह भी पढ़ें

दहेज और दो परिवारों की लड़ाई के बाद अब शादी टूटने के कारण में सोशल मीडिया भी जुड़ गया है. क्योंकि लोग आपसी रिश्तों से ज्यादा सोशल मीडिया पर रिलेशन को तरजीह देने लगे हैं. तो किसी के लिए सोशल मीडिया आंख खोलने की वजह बना है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें