कानून व्यवस्था होगी और मजबूत… सुशासन 2.0 की शुरुआत करेंगे नायब सैनी, सोनीपत में होगा भव्य कार्यक्रम
CMGGA के जरिए कानून व्यवस्था को पारदर्शी, प्रभावी और नागरिक-केंद्रित बनाने पर जोर है. इसका मकसद सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है.
Follow Us:
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार सुशासन की ओर लगातार कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी 15 दिसंबर को सुशासन सहयोगी कार्यक्रम (CMGGA) 2.0 का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाना है.
CMGGA के जरिए कानून व्यवस्था को प्रभावी और नागरिक-केंद्रित बनाने पर जोर है, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ हर एक शख्स तक समय से पहुंच सके. इसे लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया, CMGGA के तहत इस बार 27 सुशासन सहयोगी चयनित किए गए हैं, जो हरियाणा के सभी जिलों में तैनात होकर प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे. ये सहयोगी नीतियों के क्रियान्वयन, योजनाओं की निगरानी, फील्ड स्तर की समस्याओं की पहचान और उनके समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे.
CMGGA ने दिए उल्लेखनीय परिणाम
इस साल CMGGA 2.0 कार्यक्रम में ग्लोबल विलेज फाउंडेशन और ऋषिहुड विश्वविद्यालय पार्टनर संस्थाओं के रूप में सहयोग करेंगे. उपायुक्त सुशील सारवान के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में साल 2016 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसने सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम दिए. जिसे अब CM नायब सिंह सैनी प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: सीएम सैनी का बड़ा एक्शन, कॉलेज निर्माण में गड़बड़ी पर 3 अधिकारी सस्पेंड
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी सुशील सारवान ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऋषिहुड यूनिवर्सिटी का दौरा किया. जहां ये कार्यक्रम किया जाएगा. यहां अधिकारियों ने VVIP रूट, सुरक्षा, पार्किंग समेत सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति
यह भी पढ़ें
हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. DGP ओपी सिंह रंगबाज और बदमाशों को लेकर बेहद सख्त रवैया अपना रहे हैं. अपराधियों के साथ-साथ हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट वाले गानों पर भी लगाम कसा जा रहा है. चाहे कलाकार कितना भी बड़ा या नामी क्यों हो. समाज को गलत सीख देने वालों के गानों पर बैन लगाया जा रहा है. हाल ही में DGP ओपी सिंह ने पुलिस अफसरों को साफ निर्देश दिए थे कि प्रदेश में उन गायकों को अपराधी की तरह ही देखा जाए जो अपने म्यूजिक वीडियोज में गैंग कल्चर को बढ़ावा देते हैं या प्रमोट करते हैं. DGP ने ऐसे सिंगर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख, शिक्षकों की पढ़ाई और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें