सस्ते हुए ये रूम हीटर्स, कड़ाके की सर्दी में भी छूटेंगे पसीने, महज 2 हजार रुपये से कम में हाथों-हाथ बिक रहे ये गैजेट्स
Cheapest Room Heater: अगर आपको जल्दी गर्मी चाहिए और ऑस्सीलेशन भी चाहिए, तो कार्बन रूम हीटर बेहतर रहेगा. वहीं, अगर आप एक ऐसा हीटर चाहते हैं जो गर्मी और सर्दी दोनों में काम आए, तो PTC सिरेमिक फैन हीटर सही रहेगा.
Follow Us:
Amazon Sale: अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप सर्दियों के लिए अपने घर में रूम हीटर खरीदना चाहते हैं, तो Amazon की सेल आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. यहां 2000 रुपये से भी कम कीमत में अच्छे और सेफ रूम हीटर मिल रहे हैं. ये हीटर ठंड में आपके कमरे को जल्दी गर्म करते हैं और बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखते हैं. छोटे घर, बेडरूम, लिविंग रूम या ऑफिस के लिए ये हीटर काफी काम के हैं.
1000 वॉट कार्बन हीट पिलर रूम हीटर - जल्दी गर्मी देने वाला
यह 1000 वॉट का कार्बन हीट पिलर रूम हीटर है, जो रेडिएंट कार्बन हीटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत जल्दी गर्म होना शुरू कर देता है. इसमें 500 वॉट और 1000 वॉट के दो हीट मोड दिए गए हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली की खपत कम या ज्यादा कर सकते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें मेश ग्रिल, थर्मल कट-ऑफ और ISI सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह हल्का है और इसे कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है. फिलहाल यह हीटर 25% की छूट के साथ 2,249 रुपये में मिल रहा है. हालांकि यह बहुत बड़े कमरों के लिए सही नहीं है और कभी-कभी हल्की जलने की गंध आ सकती है.
1200 वॉट कन्वेक्शन रूम हीटर - पूरे कमरे में समान गर्मी
यह 1200 वॉट का पावरफुल रूम हीटर है, जो बेडरूम, लिविंग रूम और ऑफिस जैसे बंद कमरों के लिए बनाया गया है. इसमें कन्वेक्शन हीटिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कमरे में गर्म हवा चारों तरफ बराबर फैलती है. इसका ऑपरेशन काफी शांत है, यानी पढ़ाई, काम या सोते समय यह परेशान नहीं करता. यह आकार में छोटा और वजन में हल्का है, इसलिए इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है. अभी यह हीटर 35% की छूट के साथ सिर्फ 1,699 रुपये में मिल रहा है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें ऑस्सीलेशन फीचर नहीं है और यह बहुत बड़े कमरों के लिए नहीं बना है.
1000 वॉट कार्बन रूम हीटर - ऑस्सीलेशन के साथ
यह 1000 वॉट का कार्बन रूम हीटर रेडिएंट हीटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है और ठंड में तेजी से गर्मी देता है. इसमें हाई-क्वालिटी कार्बन रॉड ट्यूब्स लगी हैं, जिससे कम समय में ज्यादा गर्मी मिलती है. इस हीटर की खास बात इसका 180 डिग्री ऑस्सीलेशन फीचर है, जिससे गर्मी बड़े एरिया में फैलती है. सेफ्टी के लिए इसमें टिप-ओवर प्रोटेक्शन भी दिया गया है. यह हीटर 51% की भारी छूट के साथ 2,299 रुपये में उपलब्ध है और इसमें 2 साल की वारंटी मिलती है. हालांकि इसमें फैन या ब्लोअर जैसी तेज हवा नहीं आती और बिना ऑफर के इसकी कीमत ज्यादा होती है.
1500 वॉट PTC सिरेमिक फैन हीटर - गर्मी और ठंड दोनों के लिए
यह 1500 वॉट का PTC सिरेमिक रूम हीटर खासतौर पर छोटे कमरों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें फास्ट हीटिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह कुछ ही सेकंड में गर्म हवा देना शुरू कर देता है. यह एक 2-इन-1 फैन हीटर है, यानी सर्दियों में हीटर और गर्मियों में नॉर्मल फैन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 750 वॉट और 1500 वॉट के दो हीट मोड मिलते हैं. यह बहुत हल्का है और टेबल पर रखने के लिए सही है. फिलहाल यह हीटर 41% की छूट के साथ 2,499 रुपये में मिल रहा है. लगातार 1500 वॉट मोड पर चलाने से बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा हो सकती है
कौन-सा हीटर आपके लिए सही रहेगा?
यह भी पढ़ें
अगर आपका कमरा छोटा है और बजट कम है, तो 1200 वॉट कन्वेक्शन हीटर या 1000 वॉट कार्बन हीटर अच्छा विकल्प है. अगर आपको जल्दी गर्मी चाहिए और ऑस्सीलेशन भी चाहिए, तो कार्बन रूम हीटर बेहतर रहेगा. वहीं, अगर आप एक ऐसा हीटर चाहते हैं जो गर्मी और सर्दी दोनों में काम आए, तो PTC सिरेमिक फैन हीटर सही रहेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें