उत्तराखंड में सुगंधित फसलें होंगी विकसित… CM धामी ने उत्तराखंड महक क्रांति नीति का किया शुभारंभ
CM धामी ने उत्तराखंड में सैटेलाइट सेंटरों और एएमएस (सी-14) प्रयोगशाला का शिलान्यास किया गया है.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36 का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में 5 नए सैटेलाइट सेंटरों और एएमएस (सी-14) प्रयोगशाला का शिलान्यास किया गया है. इस मौके पर CM धामी ने सैटेलाइट सेंटर भाऊवाला का भी लोकार्पण किया.
इन सेंटरों के जरिए किसानों को आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनकी खेती और भी प्रभावशाली होगी. इस दौरान CM धामी ने कहा, यह नीति किसानों के लिए एक बड़ी पहल है और इससे उन्हें सीधा फायदा मिलेगा.
20 हजार से ज्यादा किसान पहल से जुड़े
CM धामी ने बताया कि लगभग 20-25 हजार किसान इस पहल से जुड़े हैं, लेकिन राज्य सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर एक लाख किसानों तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस नीति के जरिए किसानों को सघन खेती से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी आमदनी और उत्पादन दोनों बढ़ेंगे.
उत्तराखंड संभावनाओं का राज्य- धामी
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार की पहल से कुल टर्नओवर लगभग 1,000 करोड़ रुपए का है और आने वाले समय में इसे 10-12 गुना बढ़ाकर 12-13 हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड में सघन खेती के लिए अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि यहां कई तरह की फसलें और वनस्पतियां उगाई जाती हैं. इनका इस्तेमाल सघन खेती में होगा और उत्पादन भी बढ़ेगा. इससे राज्य पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा.
हमारा लक्ष्य है कि इस नीति के अंतर्गत राज्य में लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती को विकसित कर करीब 1 लाख किसानों को जोड़ा जाए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान एवं समृद्धि हेतु संकल्पित होकर… pic.twitter.com/XHM4nZunuf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 13, 2025
CM धामी ने कहा कि इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. किसान ज्यादा उत्पादन करेंगे, उनकी आय बढ़ेगी और राज्य का विकास भी होगा. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे इस नई नीति को अपनाएं और सघन खेती के जरिए अपनी जमीन और आमदनी को लाभ पहुंचाएं.
उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36 किसानों के लिए एक बड़ा अवसर है. इसका उद्देश्य ज्यादा किसानों को सघन और सुगंधित खेती से जोड़ना, उत्पादन और आमदनी बढ़ाना, रोजगार के अवसर पैदा करना और राज्य में आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें