नाखून चबाते रहे, 40 मिनट तक ताका मुंह, फिर भी नहीं मिले...पुतिन ने की शहबाज शरीफ की बेइज्जती, आंख मारकर ली मौज
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जाने या अनजाने में ही सही, पाकिस्तान और उसकी आर्मी के कठपुतली PM शहबाज शरीफ की तगड़ी बेइज्जती कर दी है. लाख मैसेजिंग के बावजूद रूसी राष्ट्रपति से मिलने की चाहत में शहबाज शरीफ की वह फजीहत हुई है, जो पूरी दुनिया में किसी की नहीं हुई होगी. पाकिस्तान जो ख्वाब देख रहा है कि उसके रूस से भारत जैसे प्रगाढ़ संबंध हो जाएंगे, वे कभी नहीं होंगे. रूस कभी नहीं भूलेगा कि अफगानिस्तान में उसने अमेरिका के साथ मिलकर उसके साथ क्या किया था.
Follow Us:
पाकिस्तान और पाकिस्तानियों का दुख कम ही नहीं हो रहा है. कूटनीतिक मोर्चे पर खुद के बढ़ते कद और वैश्विक पूछ में बढ़ोतरी का खूब प्रोपेगेंडा करने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक बार फिर घोर बेइज्जती हो गई है. पाक पीएम को उनकी असली औकात और ग्लोबल स्टैंडिंग दिखा दी गई है. दरअसल, तुर्कमेनिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में शामिल होने पहुंचे शहबाज के साथ वह हुआ, जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि एक मुल्क के वज़ीर-ए-आज़म यानी प्रधानमंत्री के साथ भी कोई ऐसा कर सकता है, लेकिन उनके साथ हुआ और यह किया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने.
तुर्कमेनिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन सहित दुनियाभर के नेता पहुंचे थे. यहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी पूरी दुनिया में सुर्खियों की ज़ीनत बनी. इस दौरान पुतिन ने शहबाज की वह बेइज्जती की, जिसकी गूंज हमेशा सुनाई देगी. आतंकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. तुर्कमेनिस्तान में हो रहे इस समिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहबाज शरीफ की बेइज्जती साफ-साफ होती दिख रही है. वीडियो ही ऐसा है कि कुछ कहने या कमेंट्री की जरूरत नहीं पड़ती वहां क्या हो रहा है, यह साफ पता चल रहा है कि फजीहत से परेशान शहबाज शरीफ अपने नाखून चबाने को मजबूर हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के बीच बातचीत हो रही थी. संभवतः शहबाज–पुतिन के बीच भी बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन पुतिन ने पाक पीएम शहबाज को करीब 40 मिनट तक इंतजार कराया. इस कारण पाक डेलिगेशन में परेशानी साफ दिख रही थी. पूरा पाक खेमा इंतजार करता रह गया, लेकिन पुतिन आए नहीं. इस दौरान शहबाज शरीफ अपने नाखून चबाते रहे. फिर वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की बैठक में जबरन पहुंच गए. कुछ देर बाद पुतिन भी मीटिंग हॉल से निकले और पत्रकारों को देखकर आंखों से इशारा किया और आंख मारी, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया.
तुर्कमेनिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में शहबाज शरीफ की वो बेइज्जती हुई जो इतिहास में किसी की नहीं हुई होगी. पुतिन और एर्दोगन की बैठक हो रही थी, संभवत: शहबाज-पुतिन की भी बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन पुतिन नहीं आए, करीब 40 मिनट तक शहबाज इतजार करते रहे, नाखून… pic.twitter.com/0CO9ptVz4A
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) December 13, 2025
शहबाज शरीफ इंतजार करते रहे, पुतिन नहीं आए!
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, पुतिन और एर्दोआन अपने प्रतिनिधिमंडलों के जाने के बाद निजी तौर पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री शरीफ उस कमरे में दाखिल हो गए, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात चल रही थी, जबकि वे पुतिन से किसी अन्य कक्ष में मिलने की उम्मीद कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि शहबाज शरीफ एक कमरे में पुतिन का इंतजार करते हुए काफी बेचैन नजर आ रहे थे.
शहबाज शरीफ को पुतिन ने कराया 40 मिनट से अधिक इंतजार!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम पुतिन का 40 मिनट से अधिक इंतजार करते रहे. उनके साथ विदेश मंत्री इशाक डार समेत पूरा प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. लंबे इंतजार के बाद वे पुतिन–एर्दोआन की बैठक वाले दूसरे कमरे में चले गए. आरटी इंडिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, “पीएम शरीफ ने पुतिन का 40 मिनट तक इंतजार किया और फिर थककर एर्दोआन के साथ चल रही बैठक में प्रवेश कर गए. वे करीब 10 मिनट बाद वहां से निकल गए.”
ऐसे में शहबाज शरीफ अपने पूरे दल-बल के साथ बैठक स्थल से 40 मिनट बाद निकल गए. इस दौरान उनका मुंह उतरा हुआ था, क्योंकि इस बैठक में शहबाज शरीफ रूस के साथ कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की अपील करने वाले थे.
पुतिन के सामने कई बार बेइज्जत हुए शहबाज!
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुतिन और शहबाज की मुलाकात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हो. पुतिन के सामने जब भी शहबाज आए हैं, वे खुद की बेइज्जती करवा बैठे हैं. यह ठीक उसी तरह है जैसे रामायण के पात्र बाली के सामने जो भी आता था, उसका आधा बल क्षीण हो जाता थाउसकी ताकत यूं ही कम हो जाती थी.
SCO समिट में भी कई बार हुई शहबाज शरीफ की बेइज्जती!
इससे पहले शहबाज की उस समय भी बेइज्जती हुई थी, जब वे SCO समिट के दौरान पुतिन के साथ बैठक के वक्त अपना ट्रांसलेशन ईयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए थे. इस दौरान पुतिन ने शरीफ को ईयरफोन लगाने का तरीका भी समझाने की कोशिश की थी. वहीं वे पूरे मामले के दौरान मुस्कुराते भी नजर आए. इसी साल तियानजिन में हुई SCO समिट के दौरान भी पाक पीएम पुतिन से हाथ मिलाने के लिए आतुर दिखे थे. जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन समिट की बैठक से बाहर निकले तो पीछे से अचानक पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ आगे आए और पुतिन की ओर हाथ बढ़ा दिया. हालांकि शी जिनपिंग ने इसे इग्नोर कर दिया, लेकिन बाद में पुतिन वापस लौटे और शरीफ से हाथ मिलाया.
भारत के दौरे पर रहे पुतिन
यह भी पढ़ें
बता दें कि पिछले हफ्ते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत का सफल राजकीय दौरा पूरा किया था. पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा था कि दोनों नेताओं के बीच “करीबी कार्य संबंध और व्यक्तिगत संपर्क” हैं तथा वे विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति पर लगातार नजर रखते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें