Advertisement

Ahmedabad Plane Crash: राजस्थान के मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी सहित पांच लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में राजस्थान के पांच यात्रियों की मौत हो गई. उनमें बांसवाड़ा, उदयपुर, बालोतरा और बीकानेर से लोग शामिल थे.

13 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
07:07 AM )
Ahmedabad Plane Crash: राजस्थान के मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी सहित पांच लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में राजस्थान के पांच यात्रियों की मौत हो गई. एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 ने जैसे ही दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी, मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे विमान क्रैश हो गया.

विमान हादसे में मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी की मौत

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इलाके में धुएं का गुबार छा गया. इस हादसे में उदयपुर के प्रतिष्ठित मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी और बेटी शगुन मोदी सहित कुल चार लोग शामिल थे.एक अन्य मृतक बालोतरा की युवती खुशबू राजपुरोहित थीं.

लंदन घूमने जा रहे थे शुभ और शगुन

शुभ और शगुन मोदी अपने पिता का व्यापार संभाल रहे थे और लंदन घूमने जा रहे थे. दोनों ने एमबीए किया था और अपने पिता संजीव मोदी के मार्बल व्यवसाय में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे थे. परिवार सहेली नगर, उदयपुर में रहता है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता संजीव मोदी के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली. शुभ और शगुन की असामयिक मृत्यु से पूरे उदयपुर में शोक की लहर है. घटना की जानकारी मिलते ही पिता संजीव मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.

वरदीचंद और प्रकाश लंदन में करते थे कुकिंग का कार्य

वल्लभनगर के रूंडेड़ा गांव निवासी वरदीचंद मेनारिया और रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी हादसे का शिकार हुए. दोनों लंदन में कुकिंग का कार्य करते थे और एक साथ लंदन के लिए रवाना हो रहे थे. वरदीचंद की पत्नी और बेटे दीपक ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ा था और हादसे की खबर मिलते ही वहीं रुक गए. वरदीचंद के भाई भगवान लाल भी अहमदाबाद के लिए निकल गए हैं.

बालोतरा की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित अराबा गांव की निवासी थीं और अपने करियर व भविष्य के सपनों को लेकर लंदन जा रही थीं, लेकिन यह उड़ान उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई.

इस हृदयविदारक हादसे के बाद राजस्थान भाजपा ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम और सभाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं. पार्टी के प्रभारी मंत्रियों को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विभिन्न जिलों में जाना था, लेकिन अब ये कार्यक्रम नहीं होंगे. पार्टी ने कहा है कि आगे की नई तारीखों की सूचना अलग से जारी की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें