बिहार चुनाव में RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 12 सीटों पर महागठबंधन में टकराव
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें कई पुराने और नए चेहरों को मौका दिया गया है. बिहारीगंज सीट से रेणु कुशवाहा को टिकट मिला है. इसके अलावा RJD से 5 बार के विधायक और दो बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयप्रकाश यादव को भी मैदान में उतारा गया है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंसता जा रहा है. अभी तक महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों और उम्मीदवारों को लेकर कलह जारी है. इस बीच RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें 24 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 12 ऐसी सीटें हैं, जहां महागठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में है. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कुटुंबा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ RJD ने कोई कैंडिडेट नहीं खड़ा किया है. इससे कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है. खबरों के मुताबिक, राजेश राम आज नामांकन कर रहे हैं.
RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें कई पुराने और नए चेहरों को मौका दिया गया है. बिहारीगंज सीट से रेणु कुशवाहा को टिकट मिला है. इसके अलावा RJD से 5 बार के विधायक और दो बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयप्रकाश यादव को भी मैदान में उतारा गया है. देखें पूरी लिस्ट-
लिस्ट में कई पुराने उम्मीदवार
RJD ने उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान कई पुराने चेहरों की वापसी की है. इसके अलावा नए चेहरों को भी बड़ा मौका दिया गया है. पूर्व मंत्री बीमा भारती को पुनः रुपौली से टिकट दिया गया है. लिस्ट से साफ जाहिर है कि पार्टी ने सामाजिक संतुलन का पूरा ख्याल रखा है. ज्यादातर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले नेताओं को मौका दिया गया है.
तेजस्वी यादव की निगरानी में तैयार हुई लिस्ट
बताया जा रहा है कि यह सूची बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की निगरानी में तैयार हुई है, उन्होंने जातीय समीकरणों के साथ-साथ स्थानीय फीडबैक को भी अहमियत दी है. सीमांचल और कोसी बेल्ट जो कि मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग से आता है. वहां RJD ने अपनी परंपरागत पकड़ को मजबूत करने की खास रणनीति अपनाई है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह सूची RJD के “युवाओं और अनुभव का संतुलन” साधने की बड़ी कोशिश है.
2020 में सीट शेयरिंग और जीत का आंकड़ा
2020 के विधानसभा चुनाव में RJD ने 144 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारे थे. इनमें पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिली थी, कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं, इनमें 19 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली थी. CPI-ML को 19 सीटें मिली थीं और 12 में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी. CPI को 6 सीटें मिलीं थीं और 2 पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा CPM ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 पर जीत मिली थी. सीटों का यह बंटवारा 3 अक्टूबर 2020 को घोषित किया गया था. इस दौरान VIP ने सीट बंटवारे के ऐलान के बाद महागठबंधन छोड़ दिया था. हालांकि, पुनः इस चुनाव में VIP ने महागठबंधन में वापसी कर ली है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement