चुनावी परिणाम के बाद 6 दिन बाद तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी , CM नीतीश नीतीश ने नाम से पोस्ट करते हुए कह दी बड़ी बात
बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को हार के बाद तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी टीम को बधाई दी और राज्यवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की कामना की.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिली शर्मनाक हार के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का सार्वजनिक बयान सामने आया है. दरअसल, बिहार में गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं पटना में मौजूद रहें. इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए भी बधाई दी जा रही है.
इसी कड़ी में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव की कामना की.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
नई सरकार के शपथ ग्रहण सामरोह के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,'आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी.'
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 20, 2025
आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को…
नीतीश कुमार के साथ 26 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के बड़े दावों के बावजूद जनता ने नीतीश कुमार को ही दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में चुना. आरजेडी को मात्र 25 सीटें मिलीं, जिसके बाद तेजस्वी यादव कुछ समय तक खामोश नजर आए. नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी और जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव की कामना की. नीतीश कुमार की 10.0 सरकार में मुख्यमंत्री के साथ कुल 26 मंत्री शामिल हैं.इसमें बीजेपी, जेडीयू, रालोमो, लोजपा और हम पार्टी के विधायकों को मंत्री पद मिला है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपनी बधाई के माध्यम से विपक्षी रवैये में शालीनता दिखाई है, जबकि नई सरकार अपने मंत्रियों के साथ राज्य के विकास और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें