नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ
एनडीए की भारी जीत के बाद बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. बीजेपी के 14 और जेडीयू के 7 मंत्री शामिल होंगे, जबकि हम, आरएलएम और लोजपा (LJPR) को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा.
Bihar CM Nitish Kumar OathCeremony: बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार का गठन हो चुका है. राज्य की कमान एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथ में है. यह दसवां मौका होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार में बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नेताओं के नाम भी सामने आ चुके हैं. पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
विकसित बिहार के लिए करूंगा काम: रामकृपाल यादव
बिहार में नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें मिली यह जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है. रामकृपाल यादव ने कहा, 'मुझे बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकसित बिहार के लिए लगातार और पूरी निष्ठा से काम करूंगा.' उन्होंने बताया कि नई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तेज़ गति से काम शुरू करेगी और विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.
#WATCH | Patna | After taking oath as Bihar minister, BJP's Ram Kripal Yadav says, "I express gratitude towards the party leadership for giving me a big responsibility and I want to assure them that I will work for Viksit Bihar..." pic.twitter.com/uVgoVFHmWY
— ANI (@ANI) November 20, 2025
विकसित बिहार के लिए डबल इंजन सरकार करेगी काम: केशव मौर्या
बिहार में शपथ ग्रहण सामरोह के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने इस क्षण को और महत्वपूर्ण बना दिया. केशव मौर्या ने यह भी कहा कि डबल इंजन वाली सरकार राज्य की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर खास जोर देगी.
#WATCH | Patna: BJP's Central Observer for the election of the leader of the legislative party in Bihar, KP Maurya says, "This was a historic oath ceremony in the presence of PM Modi. The double-engine government will work to fulfil the dreams of the people of the state. Under… pic.twitter.com/xpNwkAHhqz
— ANI (@ANI) November 20, 2025
अगली बारी बंगाल की है: गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जीत पूरे एनडीए की जीत है और इसके बाद उनका अगला लक्ष्य बंगाल होगा. गिरिराज सिंह ने कहा, मैं बिहार की जनता को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूँ. भारी जनादेश के बाद हमारी ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ गई हैं। बिहार की जीत हमारी है, अगली बारी बंगाल की है. हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। बंगाल में SIR लागू किया जाएगा.'
#WATCH | Patna | Union Minister Giriraj Singh says, "Bihar ki jeet humari hai, agli baari Bengal ki hai. We will not let Bengal become Bangladesh. SIR will be implemented in Bengal."
— ANI (@ANI) November 20, 2025
"I thank the public of Bihar for reposing their faith in Nitish Kumar and Narendra Modi. Our… pic.twitter.com/N8BXvQ8S6X
जनता ने जंगलराज को नकारा है: एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र
बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नए मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को भारी जीत देकर स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य ने 'विकास राज' को स्वीकार किया है और 'जंगल राज' को नज़रअंदाज़ कर दिया है.
#WATCH | Patna, Bihar: On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "It is a matter of joy. I congratulate PM Modi, CM Nitish Kumar and the ministers who took oath today. The landslide victory that the people have given to… pic.twitter.com/IymBBoNM5B
— ANI (@ANI) November 20, 2025
MP के CM मोहन यादव बोले- बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है
बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता की ओर से वह दोनों नेताओं को शुभकामनाएं देते हैं. मोहन यादव ने कहा, 'बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार के गठन के साथ बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा.
#WATCH | Patna, Bihar: On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "I congratulate PM Modi and CM Nitish Kumar on behalf of the people of Madhya Pradesh... Bihar mein bahaar hai, NDA sarkaar hai..." pic.twitter.com/Iz2eEMNLgT
— ANI (@ANI) November 20, 2025
BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान, कहा- बिहार बनेगा विकसित राज्य
बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों का जो उत्साह दिखाई दिया, वह यह बताता है कि जनता नई सरकार से बड़ी उम्मीदें रखती है. उन्होंने बताया कि समारोह में लाखों महिलाओं की उपस्थिति अकल्पनीय रही. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और जनता का उन पर भरोसा इसी दिशा में मजबूत संकेत देता है.
#WATCH | Patna, Bihar: On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "You saw how excited people are. Lakhs of women were present here. PM Modi and Nitish are making Bihar a developed state, and you are seeing people's trust in… pic.twitter.com/Rb537GQqoG
— ANI (@ANI) November 20, 2025
बिहार का हर सपना साकार होगा: दिलीप जायसवाल, मंत्री, बिहार सरकार
बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया. उन्होंने कहा कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बिहार के लाखों मतदाताओं की उपस्थिति ने इस क्षण को और खास बना दिया. जायसवाल ने कहा कि नई सरकार विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी.
#WATCH | Patna, Bihar: On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, Bihar Minister Dilip Jaiswal says, "It was a historic swearing-in ceremony. PM Modi and lakhs of voters of Bihar were present here. We will work to fulfil the dream of Viksit Bihar..." pic.twitter.com/I1uziksDNb
— ANI (@ANI) November 20, 2025
बिहार के विकास में पूरा योगदान दूंगी: लेशी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
बिहार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, जेडीयू (JDU) की लेशी सिंह (Leshi Singh) ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने मुझ पर फिर से अपना विश्वास व्यक्त किया है, और मैं बिहार के विकास के लिए पूरी ताकत से अपना योगदान दूंगी. मैं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.'
#WATCH | Patna | After taking oath as Bihar minister, JD(U)'s Leshi Singh says, "The CM has again expressed his faith in me, and I will contribute my effort with full strength towards the development of Bihar. I express my gratitude to the CM." pic.twitter.com/EdIAe4fvUH
— ANI (@ANI) November 20, 2025
बिहार में विकास की रेल और तेज चलेगी: पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'मैं बिहार की जनता को बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां पर एनडीए गठबंधन की बड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाई है. अब बिहार का विकास अनवरत रूप से और आगे बढ़ेगा. बिहार के अंदर विकास के नए मानदंड स्थापित होंगे. राज्य में विकास की रेल और तेजी से आगे बढ़ेगी.
#WATCH | Patna, Bihar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I congratulate the people of Bihar who have elected the NDA government under the leadership of PM Modi. The state will keep progressing at a good pace..." pic.twitter.com/TanMZQbDfV
— ANI (@ANI) November 20, 2025
जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद: निशांत कुमार
बिहार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'पिताजी याद 10वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं, इसके लिए मैं जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. हर वर्ग की जनता चाहे वह महिला हो युवा हो या बुजुर्ग सभी ने एनडीए परिवार को मजबूत किया.' निशांत ने आगे कहा कि पहले भी हमारी सरकार ने जनता से जो वादे किए उसे पूरा किया और इस बार भी जो चुनाव के दौरान वादे किए गए हैं उसे पूरा किया जाएगा. पिछले डेढ़ साल से प्रधानमंत्री जी ने बिहार को बहुत सारी सौगात दी है. सबका सम्मिलित योगदान है बिहार के विकास में.
#WATCH | Patna: As Nitish Kumar swears-in as Bihar CM for the 10th time, his son Nishant Kumar says, "Nitish Kumar has become the Chief Minister for the 10th time. I congratulate the people and the entire NDA family. We have fulfilled the promises before and we will do the same… pic.twitter.com/fYiscbKuIz
— ANI (@ANI) November 20, 2025
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त
पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। करीब एक घंटे चले कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुल 26 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिनमें 23 विधायक शामिल हैं. बाकी तीन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, एमएलसी संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का नाम शामिल है, जिन्हें मंत्री पद मिला है.
शपथ ग्रहण के बाद गांधी मैदान से लौटे PM मोदी
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गांधी मैदान से निकल चुके हैं. समारोह खत्म होने के साथ ही एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, बीजेपी नेताओं और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के भी मैदान से बाहर निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
बिहार के विकास की जीत हुई है: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना पहुँची दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बिहार में NDA की जीत जनता के विश्वास, सरकार के प्रयास और बिहार के विकास की जीत है. आज पीएम मोदी नेतृत्व और नीतीश कुमार की नई सरकार जो काम करेगी बिहार में उससे राज्य का विकास होगा.
#WATCH Patna | On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, Delhi CM Rekha Gupta says, "This is a victory of the people's trust & faith...Development will now become Bihar's identity." pic.twitter.com/N5u5GcxW6P
— ANI (@ANI) November 20, 2025
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण सामरोह में PM मोदी ने फिर लहराया गमछा
बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण सामरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर 'ठेठ बिहारी' अंदाज देखने को मिला. पटना के गांधी मैदान में सामरोह में शामिल होने आए राज्य के तमाम क्षेत्र की जनता का गमछा लहराकर आभार व्यक्त किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi thanks the people of Bihar with his signature 'gamchha' wave at Patna's Gandhi Maidan.
— ANI (@ANI) November 20, 2025
NDA returned to power in Bihar with 202 out of 243 seats in the state Assembly elections.
(Source: DD News) pic.twitter.com/y8eYoiB94d
PM मोदी और CM नीतीश ने जताया जनता का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Bihar CM Nitish Kumar thank the people of the state for the NDA's unprecedented victory in the Bihar Assembly elections.
— ANI (@ANI) November 20, 2025
NDA returned to power in Bihar with 202 out of 243 seats.
(Source: DD News) pic.twitter.com/9PBmsCQC3P
रामकृपाल यादव और संतोष कुमार मांझी ने भी ली शपथ
बिहार के राज्यपाल ने आज लेशी सिंह, संतोष कुमार मांझी, मदन सहनी, रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, सुनील कुमार, जेडीयू कोटे से जमा खान समेत बीजेपी कोटे से संजय सिंह टाइगर और रमा निषाद को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
#WATCH | Leshi Singh, Madan Sahni, Nitin Nabin, Ram Kripal Yadav, Santosh Kumar Suman, Sunil Kumar take oath as state ministers in Bihar cabinet at the oath ceremony being held at Patna's Gandhi Maidan.
— ANI (@ANI) November 20, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/EF7Fr4jJQJ
CM नीतीश कुमार ने शपथ के बाद PM मोदी का जताया आभार
गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया. शपथ ग्रहण मंच पर दोनों नेताओं की मुलाकात राजनीतिक माहौल का प्रमुख आकर्षण बनी रही.
#WATCH पटना: नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/q8oBw9JBaP
BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत 6 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ के बाद एक साथ 6 नेता मंगल पांडेय, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
BJP नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके बाद विजय कुमार सिन्हा को भी उपमुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
#WATCH | BJP's Samrat Choudhary takes oath as state minister in Bihar cabinet at the oath ceremony being held at Patna's Gandhi Maidan.
— ANI (@ANI) November 20, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/MXNtVpCHGo
10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
#WATCH पटना, बिहार: नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य NDA नेताओं की मौजूदगी में गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/J2kwIZvNBj
बिहार की जनता ने विकास पर जताया भरोसा: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर जनता का भरोसा और नीतीश कुमार के कामकाज पर विश्वास की वजह से लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है. फडणवीस ने उम्मीद जताई कि यह चुनाव बिहार को 21वीं सदी का एक महत्वपूर्ण और तेजी से विकसित होने वाला राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
"PM मोदी के प्रति विश्वास और नीतीश जी के काम पर लोगों ने वोट के माध्यम से आशीर्वाद दिया है. बिहार को भी 21वीं सदी का एक महत्वपूर्ण राज्य बनाने वाला ये चुनाव साबित होगा"
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 20, 2025
NDA सरकार के शपथ ग्रहण के लिए पटना पहुंचे महाराष्ट्र सीएम @Dev_Fadnavis, दिया बड़ा बयान.#Patna #NitishKumar pic.twitter.com/9aOydmEnv4
PM मोदी पहुंचे पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचे, जहां उनके स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी.
गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार भी पहुंच चुके हैं. आज वह अपने दसवें कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे गांधी मैदान पहुंचने वाले हैं.
पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर दिए गए हैं. गांधी मैदान और उसके आसपास का इलाका पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है. एसपीजी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैदी के साथ तैनात हैं, ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की समस्या या चूक न हो सके.
CM योगी आदित्यानाथ पटना पहुंचे
बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण सामरोह में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सीएम योगी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए.
NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना पहुंचे CM योगी, देखते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे. #BJP #CMNitish #NDA #CMYogi | @CMOfficeUP | @myogioffice | @myogiadityanath pic.twitter.com/TA9lFoZMZJ
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 20, 2025