Advertisement

नीतीश के शपथ ग्रहण के लिए तैयार ऐतिहासिक गांधी मैदान, PM मोदी भी रहेंगे मौजदू, जानें कौन होगा डिप्टी CM

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारियां तेज हैं. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. जर्मन हैंगर तकनीक से तैयार पंडाल में डेढ़ लाख कुर्सियों और 1500 सोफों की व्यवस्था की गई है. आज एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश को सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा.

19 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:26 AM )
नीतीश के शपथ ग्रहण के लिए तैयार ऐतिहासिक गांधी मैदान, PM मोदी भी रहेंगे मौजदू, जानें कौन होगा डिप्टी CM
Narendra Modi/ Nitish Kumar

Bihar Govt Formation: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार गठन का वक्त करीब आ गया है. राजधानी पटना की सियासी फिजा में उत्साह साफ महसूस किया जा सकता है और जगह-जगह नए बिहार की उम्मीदों की चर्चा सुनाई दे रही है. एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ताजपोशी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कल यानी 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचेगे. जानकारी के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शपथ ग्रहण समारोह होगा.

शपथ ग्रहण सामरोह के लिए हो रहे खास इंतजाम 

गांधी मैदान (Gandhi Maidan) को इस आयोजन के लिए एक मेगा सेरेमनी स्थल में बदला जा रहा है. जर्मन हैंगर तकनीक से विशाल पंडाल तैयार हो रहे हैं. वीवीआईपी मेहमानों के लिए 1500 सोफे और आम लोगों के लिए करीब डेढ़ लाख कुर्सियां लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें बिहार के कोने-कोने से दो लाख से अधिक लोग शामिल होने की संभावना हैं. यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि बिहार के लिए एक बड़े उत्सव जैसा माहौल बन चुका है.

नीतीश बनेंगे सर्वसम्मति से नेता

आज यानी 19 नवंबर को एनडीए विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर वर्तमान विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बीजेपी और जेडीयू दोनों ही दल इस बैठक को लेकर बेहद गंभीर और उत्साहित हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने साफ कहा कि यह समारोह पूरी तरह उत्सव के माहौल में होने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद इस पल के साक्षी बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दो लाख से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक क्षण को लाइव देखने पहुंचेगे. यह आंकड़ा खुद जनता के जुड़ाव और उत्साह को दर्शाता है.

केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा मंत्रियों और डिप्टी सीएम का चेहरा

वहीं, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत बड़ी है और माहौल उत्साह से भरा हुआ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्रियों के नाम का अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा. यानी दिल्ली से लेकर पटना तक होने वाली तमाम बैठकों पर सबकी निगाहें इस फैसले पर टिकी होंगी. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से जेडीयू (JDU) के संजय झा और ललन सिंह की बैठक में मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर सहमति बन चुकी है. NDA में फिलहाल 5 दल शामिल हैं और बीजेपी के पास 89 विधायक होने के कारण मंत्री पदों का बड़ा हिस्सा उसी के खाते में जाएगा.

NDA का नया मंत्रिमंडल फॉर्मूला क्या कहता है?

सूत्र बता रहे हैं कि इस बार भी 6 विधायकों पर 1 मंत्री का फार्मूला अपनाया गया है. चर्चा यह भी है कि स्पीकर और दो डिप्टी सीएम पद भी बीजेपी (BJP) कोटे से ही हो सकते हैं. NDA सामाजिक संतुलन बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है. इसलिए यह भी संभावना है कि यदि स्पीकर सवर्ण समुदाय से आएगा तो डिप्टी सीएम ओबीसी या दलित समाज से होंगे. और यदि स्पीकर ओबीसी या दलित होंगे तो एक डिप्टी सीएम सवर्ण तो दूसरा ओबीसी या दलित हो सकता है. महिला डिप्टी सीएम की संभावना भी तेज़ है जो इस बार की राजनीति को और दिलचस्प बना रही है.

नीतीश कुमार खुद ले रहे पूरा फीडबैक

नीतीश कुमार की तैयारी इस बार बेहद केंद्रित मानी जा रही है. वे खुद शपथ ग्रहण से जुड़े हर तैयारी की जानकारी ले रहे हैं. गांधी मैदान को लेकर उनकी टीम लगातार फीडबैक दे रही है और सुरक्षा से लेकर मंच तक हर हिस्से पर बारीकी से काम जारी है. कल के समारोह में वे मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ उनकी नई कैबिनेट भी शपथ लेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है कि किन चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी.

BJP ने बदला कवर फोटो

बिहार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया (BJP Social Media) के कवर फोटो को बदलकर साफ संदेश दे दिया है कि आने वाला समय विकसित बिहार के लक्ष्य के नाम है. नए कवर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की साथ वाली तस्वीर लगाई गई है. नीचे लिखा है ,'बिहार की जनता का आभार, अब बनेगा विकसित बिहार.' यह मैसेज चुनावी नतीजों के बाद नई सरकार की प्राथमिकताओं को साफ-साफ दर्शाता है.

यह भी पढ़ें

बहरहाल, बिहार में नई सरकार का आगाज अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है. गांधी मैदान में होने वाला यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि नई उम्मीदों का संदेश भी लेकर आ रहा है. नीतीश कुमार की 10वीं ताजपोशी के साथ बिहार एक नए राजनीतिक अध्याय में प्रवेश करने जा रहा है. अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि नई कैबिनेट किन चेहरों के साथ राज्य की नई सरकार काम करेगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें