नीतीश कुमार की 'ताजपोशी'... मेहमानों की लिस्ट में PM मोदी, CM योगी समेत कई VVIP शामिल, देखें पूरी लिस्ट
एनडीए की शानदार जीत के बाद नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना का गांधी मैदान भव्य समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. नीतीश के साथ दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कुल 20 मंत्री शपथ लेंगे.
Follow Us:
Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है, जब विधानसभा चुनाव परिणामों में एनडीए को मिली शानदार जीत के बाद अब एक बार फिर सत्ता की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में आने जा रही है. नीतीश कुमार आज दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना का गांधी मैदान इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैदान को भव्य समारोह के अनुरूप सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वीआईपी मेहमानों के स्वागत तक, हर स्तर पर खास तैयारियां की गई हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बिहार की राजनीति में यह दिन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि पहली बार इतने बड़े स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है.
नीतीश के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी लेंगे शपथ
नीतीश कुमार के साथ गुरुवार को उनके मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे. इसमें दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे. नई कैबिनेट में कुल 20 मंत्री शपथ लेने वाले हैं और सहयोगी दलों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. शपथ ग्रहण का समय 11.30 बजे तय किया गया है और कार्यक्रम के लिए दो बड़े मंच बनाए गए हैं. समारोह में 11 एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. कुल 150 से अधिक खास मेहमान पटना पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तर पर मजबूत किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
किस दल से कितने मंत्री शामिल होंगे
नए मंत्रिमंडल की संरचना भी काफी संतुलित और अनुभवपूर्ण दिखाई देती है. जिसमें क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है. जेडीयू से 8 नेता, बीजेपी से भी 8 नेता के अलवा रालोसपा, रालोमो और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक-एक नेता नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद के गोपनीयता की शपथ लेंगे. नए मंत्रिमंडल की संरचना यह स्पष्ट संकेत है कि एनडीए इस बार सभी सहयोगियों को बराबर महत्व देते हुए सरकार चलाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
संभावित मंत्रियों की सूची
बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्रियों के अलावा रामकृपाल यादव, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि और संगीता कुमारी या रमा निषाद का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में है. वहीं जदयू से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, संतोष निराला, मदन सहनी और रत्नेश सदा को मंत्री बनने की संभावना है. सहयोगी दलों में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) रामविलास से राजू तिवारी, रालोमो से स्नेहलता कुशवाहा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष सुमन के मंत्री बनने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा.
देशभर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
शपथ समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचेंगे. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, Goa के प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के चंद्र बेबी नायडू, त्रिपुरा के माणिक साहा, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, गुजरात के भूपेंद्र पटेल और हरियाणा के नायाब सिंह सैनी शामिल हैं. यह पहला मौका है जब बिहार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी देखी जाएगी. इससे यह भी साफ होता है कि एनडीए अपने इस नए कार्यकाल को लेकर कितनी गंभीरता से काम की शुरुआत करना चाहता है.
राज्यपाल को सौंपा गया समर्थन पत्र
एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा और साथ ही एनडीए के सभी सहयोगियों द्वारा दिए गए समर्थन पत्र राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा किया. इसके बाद जब वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि एनडीए विधायकों की बैठक बेहद उत्साहपूर्ण रही और सभी सहयोगियों ने एकजुट होकर उन्हें नेता चुना. मीटिंग में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को मजबूत जनादेश दिया है और इस गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय राज्य की महिला मतदाताओं को दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों के कारण जनता ने एकजुट होकर एनडीए को आशीर्वाद दिया.
जीतन राम मांझी ने की नीतीश कुमार की प्रशंसा
HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि शायद ही दुनिया में कोई नेता ऐसा होगा जिसने दो दशकों तक बिना सत्ता विरोधी लहर के शासन किया हो. उन्होंने नीतीश कुमार को निडर, ईमानदार और पारिवारिक राजनीति से दूर रहने वाला नेता बताया. मांझी ने कहा कि बिहार को उनके नेतृत्व की और भी कई वर्षों तक जरूरत है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि गुरुवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए यादगार बनने जा रहा है. एनडीए की जबरदस्त जीत और नीतीश कुमार की पुनः ताजपोशी ने राज्य में एक नई ऊर्जा भर दी है. गांधी मैदान में होने वाला यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह न सिर्फ बदलाव का प्रतीक होगा बल्कि यह संदेश भी देगा कि बिहार एक नए विकास अध्याय की ओर बढ़ रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें