Advertisement

Teachers' Day Special: दुनिया में 5 अक्टूबर, लेकिन भारत में 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस? जानिए दिलचस्प वजह

Teacher's Day Special: क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जबकि हम भारत में 5 सितंबर को क्यों मनाते हैं? इसका कारण एक बहुत ही खास इंसान से जुड़ा है.

Teachers' Day Special: दुनिया में 5 अक्टूबर, लेकिन भारत में 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस? जानिए दिलचस्प वजह
Source: Teachers Day

Teacher's Day Special: भारत में हर साल 5 सितंबर को हम शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाते हैं. यह दिन हमारे उन गुरुओं को समर्पित होता है जिन्होंने हमें सिर्फ पढ़ाया ही नहीं, बल्कि जिंदगी में सही रास्ता भी दिखाया. इस दिन स्कूल और कॉलेजों में खास कार्यक्रम होते हैं, छात्र अपने शिक्षकों को बधाई देते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और उनके लिए स्पेशल एक्टिविटीज करते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जबकि हम भारत में 5 सितंबर को क्यों मनाते हैं? इसका कारण एक बहुत ही खास इंसान से जुड़ा है.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनकी वजह से 5 सितंबर चुना गया

5 सितंबर, 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में एक महान व्यक्ति का जन्म हुआ था डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन. वे सिर्फ एक बेहतरीन शिक्षक नहीं थे, बल्कि दार्शनिक, लेखक, और भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी रहे.
उन्होंने अपने जीवन के 40 साल शिक्षा को दिए. वे ऑक्सफोर्ड और कलकत्ता यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों में पढ़ाते थे और भारत को दुनियाभर में ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में गौरव दिलाया. उनका मानना था कि "शिक्षा का मकसद केवल जानकारी देना नहीं है, बल्कि हमें सोचने और समझदारी से जीना सिखाना भी है."

 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई?

जब डॉ. राधाकृष्णन 1962 में राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं. इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने विनम्रता से कहा कि अगर आप मेरा जन्मदिन मनाना ही चाहते हैं, तो इसे मेरे नाम पर नहीं, बल्कि सभी शिक्षकों के सम्मान में 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाएं.
उनकी यह बात सबको इतनी पसंद आई कि उसी साल से हर साल 5 सितंबर को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा. अब यह दिन न सिर्फ डॉ. राधाकृष्णन को याद करने का मौका है, बल्कि देश के लाखों शिक्षकों की मेहनत और योगदान का सम्मान करने का भी दिन बन गया है.

दुनिया में कब और क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस?

भारत में तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन पूरी दुनिया में World Teachers’ Day यानी विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1994 में UNESCO ने की थी. यह दिन शिक्षकों की स्थिति, उनके अधिकार और सम्मान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
हालांकि भारत ने अपने महान शिक्षक की भावना का सम्मान करते हुए 5 सितंबर को ही अपनी तारीख के रूप में अपनाया और यही दिन हमारे लिए शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट करने का खास मौका बन गया.

5 सितंबर को शिक्षक दिवस डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा था कि उनका जन्मदिन सभी शिक्षकों को समर्पित होना चाहिए.
इस दिन छात्र अपने गुरुओं को सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं.
दुनिया में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसे UNESCO ने शुरू किया था.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें