सीतापुर: फोन तोड़ा और कागज फाड़े, फिर बेल्ट निकालकर प्रिंसिपल ने BSA को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सीतापुर के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने आए थे. मास्टर साहब की सफाई BSA को पसंद नहीं आई तो मास्टरजी ने BSA की उनके ऑफिस में बेल्टों से पिटाई कर दी.
Follow Us:
सीतापुर से मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहाँ महमूदाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही ऑफिस में कर दिया.
22 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, एक महिला टीचर ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी. बीएसए ने शिक्षक को कार्यालय में बुलाकर इस मामले की जांच की थी. शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि आरोपी शिक्षक ने एक पत्र को राजनीतिक ग्रुपों में वायरल किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया. बीएसए ने प्रिंसिपल बृजेंद्र कुमार वर्मा को लापरवाही के मामले में सुनवाई के लिए ऑफिस बुलाया था. बातचीत के दौरान वर्मा भड़क गए और कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर वार कर दिया. जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि यह सब एक सरकारी ऑफिस के अंदर हुआ.
#सीतापुर के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने आए थे
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 23, 2025
मास्टर साहब की सफाई BSA को पसंद नहीं आई तो मास्टरजी ने BSA की उनके ऑफिस में बेल्टों से पिटाई कर दी
स्टाफ ने BSA की बेशकीमती जान बचाई
मास्टर साहब अब पुलिस हिरासत में है pic.twitter.com/HStG4i7G5u
बीच-बचाव करने आए क्लर्क को भी पीटा
बीएसए ने जब पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो वर्मा ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया और गुस्से में सरकारी कागजात भी फाड़ दिए. बीच-बचाव करने आए क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या के साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रिंसिपल बेल्ट से किया हमला
हमले में बेल्ट का कुंडा बीएसए के सिर पर लगने से उन्हें चोट आई. आरोप है कि वर्मा ने अपशब्द भी कहे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें
इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. देर शाम बीएसए ने जिला अस्पताल में अपना मेडिकल कराया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें