WhatsApp कॉल्स में आया धमाकेदार बदलाव, जानिए 3 नए फीचर्स के फायदे
WhatsApp ने अपने कॉलिंग प्लेटफॉर्म को नया आयाम दिया है, जिससे आने वाले समय में यह और भी ज्यादा लोकप्रिय होगा. अब यूजर्स को सिर्फ मैसेजिंग ही नहीं, बल्कि पूरी कॉलिंग सुविधा एक ही ऐप में मिल जाएगी.
Follow Us:
WhatsApp Features: आज के डिजिटल दौर में WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. मैसेजिंग हो या वीडियो कॉलिंग, हर जगह यह ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेवा है. अब WhatsApp ने अपने कॉलिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए हैं, जो न केवल पर्सनल कॉलिंग को आसान बनाएंगे बल्कि वीडियो कॉल मीटिंग्स को भी बेहतर बनाएंगे. ये फीचर्स धीरे-धीरे दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
शेड्यूल कॉल्स: कॉलिंग का नया तरीका
WhatsApp में अब आप ग्रुप कॉल्स को शेड्यूल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने किसी कॉन्टैक्ट या पूरे ग्रुप को किसी वीडियो कॉल के लिए पहले से नोटिफिकेशन भेज सकते हैं. इससे हर कोई समय से पहले कॉल के लिए तैयार हो सकता है और कॉल मिस होने की संभावना कम हो जाती है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो ऑनलाइन मीटिंग्स या फैमिली कॉल्स को पहले से प्लान करना चाहते हैं.
इन-कॉल इंटरेक्शन टूल्स: कॉल के दौरान बेहतर संवाद
दूसरा नया फीचर है इन-कॉल इंटरेक्शन टूल्स. इसके जरिए कॉल के दौरान यूजर्स आसानी से अपने रिएक्शन दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी को बोलना हो तो वह कॉल के दौरान हाथ उठा सकता है, जिससे दूसरे लोग समझ जाएंगे कि वह बोलना चाहता है. इसके अलावा, यूजर्स बातचीत के बीच में बिना डिस्टर्ब किए इमोजी रिएक्शन भी भेज सकते हैं. इससे वीडियो कॉल्स में बातचीत और भी सहज और मजेदार हो जाएगी.
नया कॉल मैनेजमेंट: कॉल्स पर बेहतर नियंत्रण
WhatsApp ने कॉल्स टैब को भी नया रूप दिया है, जहां अब आप अपकमिंग कॉल्स, कॉल में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट और कॉल लिंक की जानकारी एक जगह देख सकते हैं. जब कोई शेयर किए गए लिंक से कॉल में शामिल होता है, तो कॉल करने वाले को भी नोटिफिकेशन मिल जाता है. इससे कॉल पर बेहतर नियंत्रण और मैनेजमेंट संभव हो पाता है.
WhatsApp की तैयारी वीडियो कॉलिंग के लिए
यह भी पढ़ें
इन नए फीचर्स के साथ WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. अब WhatsApp गूगल मीट, जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले में एक मजबूत विकल्प बन सकता है. खासतौर पर छोटे ग्रुप कॉल्स, ऑनलाइन क्लासेस और मीटिंग्स के लिए WhatsApp की ये नई सुविधाएं उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें