लंदन में बाबा बागेश्वर का जलवा, पहली बार ब्रिटेन की संसद में गूंजा हनुमान चालीसा का पाठ, Video Viral
बाबा बागेश्वर की मौजूदगी में संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान कई ब्रिटिश सांसद और अधिकारी भी शामिल रहे. विदेशी संसद में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
1752753289.jpg)
ब्रिटेन की संसद में बुधवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां बाबा बागेश्वर की मौजूदगी में संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान कई ब्रिटिश सांसद और अधिकारी भी शामिल रहे. विदेशी संसद में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वक्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. बुधवार को वो ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे. यहां उनके हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन ने समां बांध दिया. वे ब्रिटेन में राम कथा कर रहे हैं. सबसे पहले ये वीडियो देखिए
लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार… श्री हनुमान चालीसा पाठ पूज्य सरकार द्वारा..संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ… #bageshwardhamsarkar #london #hanumanchalisa #parliament #bageshwardhamlondon #bageshwardham #acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yI8Ov4ga1D
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
बता दें आपको कि बाबा बागेश्वर अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके सभा का वीडियो हो या उनकी अन्य वीडियो, उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें वे अपनी स्थानीय भाषा में लोगों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस बार का वीडियो विदेश का है. और इस वीडियो को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. कोई कह रहा है कि गाड़ दिए लठ्ठ, लंदन मे. जय जय श्री राम तो कोई कह रहा है कि रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥, इसके अलावा कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने इस वीडियो को लाइक करते हुए जय श्री राम कमेंट किया.
पहली बार हुआ ब्रिटिश संसद में हनुमान चालीसा का पाठ
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपने यूरोप दौरे के दौरान भी सनातन धर्म की बात उठाई. लंदन स्थित ब्रिटिश संसद में सांसदों के एक समूह द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सांसदों से सनातन धर्म को लेकर संवाद किया और संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने विभिन्न देशों के हिंदू श्रद्धालु और ब्रिटिश सांसद, जिन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को उनके धार्मिक कार्यों के लिए सम्मानित भी किया. श्रद्धालुओं ने इस अवसर को गौरवपूर्ण और अभूतपूर्व बताया.