Advertisement

पीएम मोदी की मां को गाली देने के विरोध में NDA का 'बिहार बंद' प्रदर्शन शुरू... जानिए किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

बिहार बंद के दौरान जरूरत वाले कामकाज, कॉलेज और दफ्तर आने-जाने वाले को ट्रांसपोर्ट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतर बस सेवाएं, रेल सेवाएं, ऑटो-टैक्सी की सेवाएं बाधित रह सकती हैं. इसके अलावा दुकानें, मॉल और कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

INDIA अलायंस द्वारा 'बिहार वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस और RJD पार्टी के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन को गाली देने के मामले को लेकर NDA का 'बिहार बंद' विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. यह सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी के अलावा NDA के सभी दल और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और नेता भी इसमें शामिल होंगी. बिहार बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं. इनमें आने-जाने से लेकर कई जरूरत वाली चीजों के लिए आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि 'बिहार बंद' से किन-किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?  

इन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

बता दें कि बिहार बंद के दौरान दफ्तर, जरूरत वाले कामकाज और कॉलेज आने-जाने में ट्रांसपोर्ट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतर बस सेवाएं, रेल सेवाएं और ऑटो-टैक्सी की सेवाएं बाधित रह सकती हैं. इसके अलावा दुकानें, मॉल और कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. वहीं इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इनमें अस्पताल, एम्बुलेंस और रेलवे को छूट दी गई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि NDA का विरोध-प्रदर्शन दोपहर तक ही चलेगा यानी 12 बजे के बाद 'बिहार बंद' समाप्त हो जाएगा. 

NDA की महिला विंग निभाएगी बड़ी भूमिका

बिहार बंद के दौरान NDA की महिला विंग खास भूमिका निभा रही है, क्योंकि यह विरोध-प्रदर्शन महिला विंग की तरफ से ही बुलाया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पीएम मोदी की मां को गाली देने पर काफी ज्यादा भावुक हैं. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी वह रो पड़े थे. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि 'यह सिर्फ मोदी की मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है. बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.'

कांग्रेस और RJD के मंच से दी गई थी पीएम मोदी और उनकी मां को गाली 

बता दें कि हाल ही में खत्म हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान जब INDIA अलायंस की यात्रा दरभंगा जिले में पहुंची थी, तो उस दौरान RJD और कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उस गाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, इसके बाद बीजेपी और सहयोगी दलों के साथ विपक्षियों ने भी इसका कड़ा विरोध जताया था. पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया था, जिसे शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

मंच से भावुक हो गए थे पीएम मोदी

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन को जब गाली दी गई थी, तो उस दौरान पीएम मोदी जापान और चीन के दौरे पर थे. उसके बाद जब वह भारत पहुंचे. तब उन्होंने दिल्ली में एक योजना का 'डिजिटली अनावरण' के दौरान मंच से अपनी मां के लिए किए गए अपशब्दों के  इस्तेमाल पर दुख जताया था.

उन्होंने कहा था कि 'बिहार जैसी धरती से मेरी मां को गाली दी गई. मेरी उस मां को गाली दी गई, जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर खुद से दूर जाने दिया था. जो आज सशरीर इस दुनिया में नहीं हैं. मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई. ये बहुत ही दुख देने वाला, कष्ट देने वाला और पीड़ा देने वाला है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE