Advertisement

'बिहार में वोटर बने गुजराती भाजपाई, मेयर के पास दो EPIC ID…', चुनाव आयोग और BJP पर तेजस्वी का बड़ा आरोप

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं तेजस्वी ने BJP पर भी आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष का कहना है वो चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है. तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाया और दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके रिश्तेदार के दो-दो EPIC नंबर हैं.

Tejashwi Yadav

SIR को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक घमासान जारी है. सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी सांसदों का हंगामा देखने को मिल रहा है. इसी विरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं तेजस्वी ने BJP पर भी आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष का कहना है वो चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है. 
तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाया और दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके रिश्तेदार के दो-दो EPIC नंबर हैं. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार भाजपा के संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं और वो गुजरात के रहने वाले हैं. 

तेजस्वी का BJP पर वोट चोरी का आरोप

संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है. पहले BJP सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को चुनाव जीतने के लिए लगाती थी. लेकिन जब यह सबकुछ बेकार हो गया तब इन्होंने चुनाव आयोग को लगाया है. साल 2020 में भी इन्होंने वोट की चोरी की थी. मात्र 12 हजार के वोटों के अंतर से 10 सीटें हम हार गए. इस तरह कई सीटें हम लोगों को हरा दी गईं.

'चुनाव आयोग केवल BJP का सहयोग कर रहा'

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार हमने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से जुड़ी चीजें सामने लाई थीं. आज हम यह कहना चाहते हैं कि चुनाव आयोग केवल BJP का सहयोग कर रही है. विपक्ष के वोटों को कम कर रही है और BJP के लोगों का एक नहीं बल्कि दो-दो EPIC नंबर एक ही विधानसभा में बनाया जा रहा है. 


‘मुजफ्फरपुर की मेयर के पास दो EPIC ID’

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर जिले में BJP की मेयर निर्मला देवी हैं. तेजस्वी के मुताबिक, निर्मला देवी का एक ही विधानसभा में दो EPIC ID है. यह दोनों ही अलग-अलग हैं. केवल निर्मला देवी ही नहीं बल्कि निर्मला देवी के दो देवर हैं और उनके दोनों देवरों के भी दो-दो EPIC नंबर हैं. 

इसके बाद तेजस्वी यादव ने टीवी स्क्रीन पर तस्वीरें दिखाई. उन्होंने दावा किया कि 257 बूथ नंबर निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर और 153 बूथ संख्या पर निर्मला देवी का नाम है. निर्मला देवी के देवर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के भी दो-दो EPIC नंबर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बूथ पर निर्मला देवी की उम्र 48 साल है और 257 वाले बूथ नंबर पर इनका 45 साल उम्र है. 

BJP नेता भीखूभाई पटना के वोटर बन गए- तेजस्वी

इसके बाद तेजस्वी यादव ने BJP के दिग्गज नेता भीखूभाई दलसानिया को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. भाजपा के प्रभारी भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं. आखिरी वोट उन्होंने 2024 में गुजरात में दिया था. हालांकि, यह सही है कि उन्होंने गुजरात से अपना नाम कटवा लिया है और वो पटना के वोटर बन गए हैं. लेकिन पांच साल हुआ नहीं कि पटना के वोटर बन गए. यहां वोटिंग खत्म होगी तो कहीं और के वोटर बन जाएंगे.’

चुनाव बहिष्कार पर विचार करेंगे तेजस्वी यादव…

तेजस्वी ने कहा कि SIR के नाम पर बेईमानी की जा रही है. जिनका नाम कट गया उनको अपील करने का मौका कब मिलेगा. अभी तो 65 लाख नाम कटे हैं, लेकिन जो दस्तावेज नहीं दे पाएंगे ऐसे में इस संख्या में और वृद्धि हो सकती है. 17 अगस्त से हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं. गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिल बैठकर विमर्श करेंगे कि चुनाव बहिष्कार किया जाए या नहीं. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो सब कुछ पहले से ही तय है. चुनाव आयोग क्यों डर रहा है. वह विपक्ष की शंका का समाधान क्यों नहीं कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE