Advertisement

आखिर तेज प्रताप ने बता दिया कि कौन है 'जयचंद', किसने वायरल किए थे अनुष्का संग फोटो, तेजस्वी पर भी साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र बचा रहे या तार-तार कर रहे

तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी रहे आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश को भी 'जयचंद' करार देते हुए कहा कि उन्होंने अन्य विरोधियों के साथ मिलकर अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें वायरल कीं. इसके साथ ही उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है. अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा.

Tej Pratap Yadav

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू परिवार से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी रहे आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश को भी 'जयचंद' करार देते हुए कहा कि उन्होंने अन्य विरोधियों के साथ मिलकर अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें वायरल कीं. तेज प्रताप का आरोप है कि आकाश यादव ने यह सब उन्हें बदनाम करने और उनकी राजनीति खत्म करने के इरादे से किया.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से उनका राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि वह और मजबूती से आगे बढ़ेंगे. तेज प्रताप ने लिखा कि चाहे कोई 'जयचंद' कितनी भी बड़ी साजिश कर ले, वह हमसे जीत नहीं पाएगा. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने संगठन के माध्यम से पूरे राज्य में संवाद करने और चुनाव मैदान में उतरने की बात भी कही.

आकाश यादव को तेज प्रताप की चुनौती

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो भी साझा किया है. इसमें उन्होंने आकाश यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह ज्यादा दिन कूद नहीं कर पाएंगे. तेज प्रताप ने कहा, "वो (आकाश) हमें क्या न्याय दिलाएंगे? कौन हमें बदनाम कर रहा है, यह वक्त बताएगा. हमें फंसाने और पर काटने की कोशिश की गई, लेकिन हम ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने वाले." यह पहला मौका है जब तेज प्रताप ने आकाश यादव पर सीधा हमला बोला है.

कौन हैं आकाश यादव ?

आकाश यादव कभी तेज प्रताप यादव के बेहद करीबी माने जाते थे. वह छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और बाद में पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) की छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने. लेकिन तेज प्रताप अनुष्का यादव विवाद के बाद पारस ने आकाश को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. खास बात यह है कि अनुष्का यादव, जिनकी तस्वीरें तेज प्रताप संग वायरल हुई थीं, आकाश यादव की बहन हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद आकाश सार्वजनिक तौर पर तेज प्रताप के समर्थन में खड़े नजर आए थे.

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत

वहीं तेजप्रताप यादव ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़-ताड़ करने निकले हैं. क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है. मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं."

तेजप्रताप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है. अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा. अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा."

फोटो वायरल होने पर तेज प्रताप पार्टी-परिवार से बेदखल

मई 2025 में तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया कि दोनों पिछले 12 साल से रिश्ते में हैं. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बाद तेज प्रताप और अनुष्का की अलग-अलग तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. मामला तूल पकड़ते ही अगले दिन RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को न सिर्फ पार्टी से बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →