Advertisement

बीजेपी ने 18 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की, राबड़ी देवी को हराने वाले सतीश यादव को तेजस्वी के सामने उतारा, देखें पूरी लिस्ट

NDA की प्रमुख दल बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पार्टी ने बुधवार देर रात 18 उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की है. इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 71 और दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

बीजेपी ने बुधवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव की तीसरी और फाइनल लिस्ट घोषित कर दी है. इनमें 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इन सीटों में बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राघोपुर विधानसभा सीट से सतीश कुमार यादव को मैदान में उतारा है. NDA में सीटों के बंटवारे के तहत BJP को 101 सीटें मिली हैं. इससे पहले बीजेपी ने बुधवार शाम को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी की थी. इनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की 

NDA की प्रमुख दल बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पार्टी ने बुधवार देर रात 18 उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की. इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 71 और दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. 

बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट - 

1- रामनगर (अनुसूचित जाति) - नंद किशोर राम
2 - नरकटियागंज - संजय पांडेय
3 - बगहा - राम सिंह 
4 - लौरिया - विनय बिहारी
5 - नौतन - नारायण प्रसाद
6 - चनपटिया - उमाकांत सिंह
7 - हरसिद्धी (अनुसूचित जाति) - कृष्णनंदन पासवान
8 - कल्याणपुर - सचिंद्र प्रसाद सिंह
9 - चिरैया - लालबाबू प्रसाद गुप्ता
10 - कोचाधामन - बीणा देवी
11 - बायसी- विनोद यादव
12 - राघोपुर- सतीश कुमार यादव
13 - बिहपुर - कुमार शैलेंद्र
14 - पीरपैंती (अनुसूचित जाति) - मुरारी पासवान
14 - रामगढ़ - अशोक कुमार सिंह
16 - मोहनिया (अनुसूचित जाति) - संगीता कुमारी
17 - भभुआ - भरत बिंद
18 - गोह - रणविजय सिंह

दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर को दिया टिकट 

इससे पहले बीजेपी ने बुधवार शाम को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. इनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी टिकट दिया गया है. मैथिली ठाकुर की बीते कुछ हफ्तों से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं, वहीं 14 अक्टूबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से बक्सर से टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा कुछ महीने पहले जनसुराज में चले गए थे, लेकिन वह फिर से बीजेपी में वापस आ गए हैं. उनकी वापसी के साथ पार्टी ने टिकट देकर बड़ा तोहफा दिया है. 

बीजेपी की पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची 14 अक्टूबर को जारी की थी. इनमें कुल 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

तेजस्वी के सामने सतीश कुमार यादव 

साल 2010 विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी को 13,000 से ज्यादा वोटों से हराने वाले सतीश कुमार यादव इस बार राघोपुर विधानसभा सीट से ताल ठोकने वाले हैं. इस बार उनके सामने लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव होंगे. 

NDA ने 182 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटों में से 182 सीटों पर NDA की सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इनमें बीजेपी की तरफ से 101, जेडीयू की तरफ से 57, लोजपा (आर) 14, उपेंद्र कुशवाहा की RML 4 और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से 15, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से 44 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बाकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →