रोते-रोते फट गया कुर्ता, RJD को दिया 25 सीटों का श्राप… तेजस्वी की करारी हार के बाद Viral नेताजी कौन हैं?
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद Social Media पर एक Video तेजी से Viral हो रहा है. जिसमें मधुबन सीट से RJD नेता मदन साह रोते बिलखते हुए तेजस्वी को 25 सीटों का श्राप दे रहे हैं. अब उनकी ये ही बात भविष्यवाणी मानी जा रही है. उन्होंने तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर भी बड़ा आरोप लगाया.
Follow Us:
बिहार चुनाव का रिजल्ट भले ही 14 नवंबर को आया हो लेकिन एक नेता हैं जिन्होंने RJD को 25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. या यूं कहें श्राप दे दिया था. बिहार चुनाव नतीजों के बाद पूर्व RJD नेता मदन साह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह रोते, चीखते चिल्लाते और जमीन पर लेट-लेटकर RJD को कोस रहे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर मदन साह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्वी चंपारण की मधुबन सीट से RJD के पूर्व प्रत्याशी मदन साह रोते बिलखते हुए तेजस्वी को 25 सीटों का श्राप दे रहे हैं. अब उनकी ये ही बात भविष्यवाणी मानी जा रही है. सोशल मीडिया पर मदन साह की ही बातें हो रही हैं. टिकट कटने से नाराज मदन साह ने राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया और दहाड़े मार-मारकर रोए.
देखें वीडियो
मदन साह ने उस वक्त रोते हुए तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और RJD 25 सीटों पर सिमट जाएगी. नतीजों में ऐसा ही हुआ RJD 25 सीटे ही हासिल कर सकी. यानी मदन साह के मुंह से गुस्से में निकली बात सच हो गई. मदन साह ने टिकट के बदले ढाई करोड़ रुपए मांगने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, जिसने पैसे दिए टिकट उन्हें दे दिया गया.
रांची बुलाकर लालू ने दिया था टिकट
मदन साह ने बताया कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनके काम की तारीफ की थी और रांची बुलाकर टिकट दिया था. उस समय उन्हें अच्छे खासे वोट मिले थे महज कुछ हजार वोट के अंतर से हार गए थे. ऐसे में इस बार टिकट न देना उन्हें इतना चुभ गया कि उन्होंने RJD को खूब बुरा-भला कहा.
बिहार नतीजों के बाद मदन साह ने क्या कहा?
चुनाव नतीजों के बाद मदन साह ने RJD की बुरी हार के लिए तेजस्वी के खास संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा ‘तेजस्वी को मेरा श्राप लगा है. उन्होंने एक आम शख्स को परेशान किया था. हमने उनके लिए 25 सीटों की भविष्यवाणी कर दी थी.’
कौन हैं मदन साह?
दावा किया जाता है कि मदन साह 1990 से RJD के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. RJD के हर आंदोलन में वह सक्रीय रहते हैं. 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में मदन साह ने मधुबन सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस समय वे BJP के राणा रणधीर सिंह से लगभग 5,878 वोटों से हार गए थे. उन्हें कुल 67,301 वोट मिले थे. यह सीट शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
इस बार मधुबन सीट पर BJP के राणा रणधीर को जीत मिली है. RJD की संध्या रानी यहां से दूसरे नंबर पर रही. इसी सीट से मदन साह अपने लिए टिकट चाह रहे थे और टिकट ना मिलने पर उन्होंने गुस्से में RJD के 25 सीटों पर सिमटने की बात कही थी. जो श्राप बन गई.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement