बिहार में किसकी सरकार? सर्वे ने चौंकाया, BJP बनेगी सबसे बड़ी पार्टी! PK बिगाड़ सकते हैं INDIA का खेल
बिहार में कौन चखेगा सत्ता का स्वाद? जनता के दिल में क्या है? NDA पर भरोसा कायम रहेगा? या महागठबंधन को मौका मिलेगा. ओपिनियन पोल में जनता ने बिहार की अगली सरकार को लेकर चौंकाया है.
Follow Us:
बिहार में चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनावी शोर तेज हो गया है. तमाम पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गई हैं. इस बीच जनता के दिल में क्या है? NDA पर भरोसा कायम रहेगा? या महागठबंधन को मौका मिलेगा. इन सवालों के जवाब खुद जनता ने ही दिए हैं.
बिहार चुनाव से पहले न्यूज एजेंसी IANS-मैटराइज ने एक ओपिनियन पोल किया है. जिसमें जनता की राय ली गई है. बिहार में कौन चखेगा सत्ता का स्वाद. इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. IANS-मैटराइज सर्वे के मुताबिक बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बन सकती है. जबकि सर्वे के मुताबिक, विपक्षी महागठबंधन को झटका लगता हुआ दिख रहा है.
NDA-INDIA किसका पलड़ा भारी?
सर्वे के मुताबिक, बिहार की 243 सीटों में से NDA को 150-160 सीटें मिल सकती है, वहीं INDIA गुट 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. बिहार चुनाव में वोट शेयरिंग प्रतिशत की बात करें तो, एनडीए को 49 प्रतिशत और INDIA को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
BJP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
सर्वे के मुताबिक, NDA गठबंधन में भी BJP को सबसे ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. BJP की ओर जनता का बड़ा झुकाव देखा जा सकता है. जो वोटों में भी तब्दील होने की उम्मीद है. सर्वे के मुताबिक, बिहार चुनाव में BJP को सबसे ज्यादा 21% वोट मिलने की संभावना है. जबकि, NDA के अन्य दल जैसे JDU को 18 प्रतिशत, HAM को 2 प्रतिशत, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 6 प्रतिशत के साथ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इस तरह से सर्वे के आंकड़े में NDA के खाते में कुल 49 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
सर्वे के अनुसार, BJP को सबसे ज्यादा 80-85 सीटें मिलती नजर आ रही है, जबकि JDU को 60-65 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 3-6 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिलती दिख रही हैं.
वहीं, महागठबंधन की बात करें तो सर्वे में RJD को सबसे ज्यादा 60-65, कांग्रेस को 7-10, सीपीएम (एमएल) को 6-9, सीपीआई को 0-1, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 0-1, विकासशील इंसान पार्टी को 2-4 सीट मिलती नजर आ रही है.
महागठबंधन को लग सकता है झटका
वहीं, महागठबंधन की बात करें तो IANS-मैटराइज सर्वे के मुताबिक RJD को 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इसमें कांग्रेस को 8%, सीपीएम (एमएल) को 4%, सीपीआई को 1%, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 1% और मुकेश सहनी की VIP को 1% प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
प्रशांत किशोर की जन सुराज पर जनता की क्या राय?
IANS-मैटराइज के सर्वे में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को भी ठीक ठाक जनाधार मिलता नजर आ रहा है. जनसुराज को 7% वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को भी 7% और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को एक प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. AIMIM को 1-3, जनसुराज पार्टी को 2-5 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और जेएमएम को 7-10 सीट मिल सकती हैं.
बिहार में कब और कितने चरणों में होगा चुनाव?
बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement