‘उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं’, मैच के बीच कलमा पढ़ रहे रिजवान को सुरेश रैना का जवाब

बीच मैच में कलमा पढ़ रहे थे पाक कप्तान मोहम्मद रिज़वान, उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे थे, वहाब रियाज, सुरेश रैना की कमेंट्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा, देखिए सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा

Author
24 Feb 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:48 AM )
‘उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं’, मैच के बीच कलमा पढ़ रहे रिजवान को सुरेश रैना का जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुक़ाबला 23 फ़रवरी 2025 को शुरु हुआ तो पहले से ही अंदाज़ा था कि पाकिस्तान वालों को एक हार और मिलने जा रही है।शायद पाकिस्तान कप्तान रिज़वान अहमद को भी पता था कि, उनके खिलाड़ियों के बस की बात नहीं हैं भारतीय टीम से टक्कर लेने की, इसीलिए रिज़वान ने पहले ही ओवर से कलमा पढ़ना शुरु कर दिया ताकि अल्लाह उनकी मदद कर सके। लेकिन ये क्या हुआ, मैच ख़त्म हुआ तो पाकिस्तान के झोली में एक और हार थी, क्योंकि रिजवाम के कलमा पढ़ने पर रोहित शर्मा का महामृत्युंजय मंत्र भारी पढ़ गया।

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जब पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर चल रहा था तब मोहम्मद रिजवान बैठे-बैठे कलमा पढ़ रहे थे। उसी वक्त कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के वहाब रियाज से सवाल किया कि ये कर क्या रहे हैं। इसपर वहाब रियाज़ ने जो कहा उसपर सुरेश रैना के जवाब ने सोशल मीडिया हिला कर रख दिया। 


आकाश चोपड़ा। रिज़वान ये कर क्या रहे हैं ?

वहाब रियाज़। रिजवान ऊपर वाले को याद कर रहे हैं, बिल्कुल याद करना चाहिए, हम लोगों का साथ ऊपर वाले से जुड़ा है और हमेशा जुड़ा रहेगा

वहाब रियाज़ ने रिज़वान की तारीफ़ करते हुए शायद ये बताने की कोशिश की थी कि, ऊपर वाले से सिर्फ़ उनका ही जुड़ाव है, ऐसे में सुरेश रैना ने तुरंत जवाब देते हुए कहा 

सुरेश रैना ।उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं।

यानि रैना ने भी बता दिया कि तुम कलमा पढ़ो उधर महामृत्युंजय मंत्र भी चल रहा है, देखते हैं क्या होता है, अब रैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया यूज़र भी खूब मज़े ले रहें हैं ।

अभिषेक ने कमेंट्री के दौरान इस बातचीत को शेयर को करते हुए लिखा, I Liked This one the most, उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं।

शौर्य मिश्रा ने लिखा, आज के मैच का स्पेशल वीडियो, उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं, ये वाला ग़ज़ब है। 

अंकुश सिंह मलिक ने लिखा, पाकिस्तान अल्लाह का कलाम पढ़ रहा था, इधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करके पूरा खेल ही पलट दिया। 

लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्री के दौरान हुए इस वाक़ये पर खूब मौज ली और रिज़वान सुरेश रैना के जवाब ने दो इंटरनेट पर आग ही लगा दी, वहीं इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरा ओवर भी नहीं खेल सके। 

पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हुई ।
सउद शकील ने 62, रिजवान ने 46, खुशदिल ने 38 रन बनाए।
कुलदीप ने 3, हार्दिक ने 2, हर्षित, अक्षर, जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। 
रन चेज के लिए उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में जीत हासिल की।
विराट कोहली ने 111 गेंद में 100 की अद्भुत पारी खेली। 
श्रेयस अय्यर ने 56, गिल ने 46, रोहित ने 20 रन बनाए। 
शाहीन अफ़रीदी ने पाकिस्तान के लिए 2 विकेट लिए।
भारत ने 6 विकेट ने धमाकेदार जीत हासिल की ।


यानि मैच के दौरान रिज़वान का कलमा पढ़ना भी पाकिस्तान के लिए जीत नहीं ला सका और उधर लोगों ने कह दिया ये सब इसलिए हुआ क्योंकि रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करके पूरा खेल पलट दिया। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें