सुपर मॉडल Wife को धोखा देकर असिस्टेंट संग चलाया चक्कर, इस दिग्गज क्रिकेटर को मंहगी पड़ी बेवफाई, देने पड़े 300 करोड़
एक समय था जब माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में फैमिली मैन माने जाते थे, लेकिन बाद में उनकी शादी इसलिए टूटी क्योंकि क्लार्क का दिल अपनी असिस्टेंट पर आ गया था.
Follow Us:
Michael Clarke Divorce: क्रिकेटर चाहे ग्राउंड पर हों या पर्सनल लाइफ में, उनसे जुड़ी हर एक अपडेट सुर्खियां बन जाती हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं जिनकी शादी असिस्टेंट से अफेयर के चक्कर में टूट गई. बात तलाक तक पहुंच गई और ये तलाक 300 करोड़ रुपए का पड़ा. बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क का करियर जितना शानदार रहा, पर्सनल लाइफ भी उतनी ही हंसी खुशी से खिल रही थी. एक समय था जब माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में फैमिली मैन माने जाते थे, लेकिन बाद में उनकी शादी इसलिए टूटी क्योंकि क्लार्क का दिल अपनी असिस्टेंट पर आ गया था. इस अफेयर के कारण उनकी 8 साल पुरानी शादी का End हो गया.
सुपर मॉडल है माइकल क्लार्क की पूर्व पत्नी
माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी की मुलाकात मॉडलिंग इवेंट में हुई थी. इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. क्लार्क के मैच में भी काइली बोन्डी का आना जाना लगा रहता था. इसके बाद दोस्ती बढ़ी और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली.
काइली बोन्डी ऑस्ट्रेलिया की सुपर मॉडल रही हैं. साथ-साथ वे टीवी प्रेजेंटर भी हैं. दोनों की शादी ने क्रिकेट से लेकर एंटरटेनमेंट जगत में खूब सुर्खियां बटोरी. इस बीच घर में बेटी का जन्म हुआ तो खुशियों में चार चांद लग गए. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब माइकल क्लार्क ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ली तब से ही चीजें खराब होना शुरू हो गईं. माइकल क्लार्क की नजदीकी उनकी असिस्टेंट अरेबेला शेरबोर्न से बढ़ने लगी. दोनों के अफेयर की खबर मीडिया में सेंसेशन बनने लगीं. दावा किया गया कि काइली ने क्लार्क को असिस्टेंट के साथ होटल में पकड़ा था. नतीजा ये हुआ कि माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी के बीच तलाक के साथ रिश्ता खत्म हो गया.
क्लार्क को महंगा पड़ा तलाक
माइकल क्लार्क को एलिमनी के रूप में काइली बोन्डी को करीब 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 300 करोड़ रुपए दिए थे. क्रिकेट जगत में इसे सबसे महंगा तलाक माना गया. वहीं, तलाक के बाद दोनों के बीच बेटी की कस्टडी को लेकर भी विवाद था, लेकिन बेटी की कस्टडी आखिरकार काइली को मिली. हालांकि तलाक के बाद भी क्लार्क बेटी से मिलते रहते हैं.
तलाक और रिलेशनशिप पर माइकल क्लार्क ने क्या कहा?
हाल ही में माइकल क्लार्क ने प्रेमिका अरेबेला पर एक इंटरव्यू में बात की. क्लार्क ने कहा, अरेबेला का उनकी बेटी केल्सी के साथ रिश्ता काफी अच्छा है. अरेबेला यह बात शुरू से जानती है कि उनकी (क्लार्क) जिंदगी बेटी केल्सी के इर्द गिर्द ही घूमती है और उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं है. क्लार्क ने बताया, "मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि अगर स्थिति उलट होती तो क्या होता. जब अरेबेला और केल्सी साथ होते हैं, तो आप साफ देख सकते हैं कि उनका रिश्ता उनकी दोस्ती बेहद खास है.
भारतीय क्रिकेट टीम का चर्चित तलाक
भारत में भी पिछले साल क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था. युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपए दिए थे. तलाक पर धनश्री ने कहा था, ‘जिस दिन तलाक हुआ, वो दिन मेरे और मेरी फैमिली के बहुत इमोशनल था. हम सब मेंटली तैयार थे, लेकिन जैसे ही फैसला आया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी. मेरे हाथ कांप रहे थे. मैं बता नहीं सकती थी कि मैं क्या महसूस कर रही हूं. मैं बस रोई जा रही थी.'
यह भी पढ़ें- रियलिटी शो ‘द 50’ में एंट्री की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-खबरें पूरी तरह गलत
यह भी पढ़ें
वहीं, युजवेंद्र का कहना था कि उस वक्त में मेरे मन में सुसाइड के विचार आने लगे थे, मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था, मैं रोज दो घंटे रोता था. तलाक के बाद लोगों ने मुझे मुझे चीटर कहा, लेकिन मैंने अपनी लाइफ में कभी किसी को धोखा नहीं दिया है. मेरी दो बहनें हैं और मैं बचपन से उनके साथ बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि औरतों का सम्मान कैसे करना है.’
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें