Kadak Baat: भंयकर खुलासे से Kejriwal की हालत खराब, AAP छोड़ने वाले हैं Saurabh Bharadwaj?

AAP और बीजेपी ने एक दूसरे को लेकर दावे किए हैं | जिससे दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है | बीजेपी का दावा है कि सौरभ भारद्वाज आप छोड़ने वाले है | तो आप कह रही है बीजेपी अपना पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदलेगी।

Author
29 Apr 2024
( Updated: 11 Dec 2025
07:45 AM )
Kadak Baat: भंयकर खुलासे से Kejriwal की हालत खराब, AAP छोड़ने वाले हैं Saurabh Bharadwaj?
हम बार बार कहते हैं आम आदमी पार्टी में उथल पुथल मची हुई है | कई नेता पार्टी छोड़ने की फिराक में है | दरअसल सोशल मीडिया पर धामाकेदार दावा किया जा रहा है |जिसने केजरीवाल की हालत खराब कर दी है | ये दावा बीजेपी ने किया है |और कहा जा रहा है कि जल्द ही सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी छोड़ेंगे | क्या ये बात सच है |  या फिर माजरा कुछ और है | चलिए विस्तार से पूरी कहानी बताते हैं | दरअसल दिल्ली में छठे चरण में मतदार होना है |जिसमें प्रचार को लेकर बीजेपी हो या आप दोनो ने दम फूंक दिया है | ऐसें में आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही है | और बीजेपी शराब घोटाले को लेकर आप को घर से बाहर तक घेर रही है |ऐसे में दोनों ही पार्टियों की तरफ से ऐसे ऐसे दावे किए गए |जनता के ही होश उड़ गए | सबसे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार को बदलने का शिगूफा छोड़ा गया | बकायद झूठ फैलाते हुए सौरभ भारद्वाज ने प्रश्नचिन्ह के साथ एक ट्वीट किया | जिसमें लिखा |

भाजपा पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है ?

जैसे ही आप की तरफ से ये अफवाह उड़ाई गई वैसे ही बीजेपे की होश उड़ गए हैं | बता दें की बीजेपी ने इस सीट से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है | इससे पहले 2019 में यहां से क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी की तरफ से सांसद हैं | इसबार उनका टिकट काटकर बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है |अब उनके खिलाफ अफवाह फैलाकर आम आदमी पार्टी खासकर सौरभ भारद्वाज बुरे फंस गए | ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उसी भाषा में जवाब दिया |उन्होंने सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए लिखा

प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर 

अभी-अभी अपुष्ट समाचार है कि केजरीवाल सरकार का एक युवा मंत्री दोपहर बाद रिजाइन कर रहा है?

 

खैर दोनों ही दलों की तरफ से अपने अपने दावों को लेकर कोई आधार नहीं बताया गया है | लेकिन इन दावों ने दिल्ली का सियासी पारा हाई कर दिया है | सौरभ भारद्वाज को लेकर जो दावे किए गए हैं उससे तो आम आदमी पार्टी में हड़कंप ही मच गया |क्योंकि पार्टी में पहले ही सबकुछ ठीक ना होने की खबरें आ रही थी |कहा जा रहा है कि जिस तरीके से केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल को कमान सौंपकर सबकों किनारे किया है | उससे आप के बड़े बड़े नेता नाराज है | नाराज नेताओं में संजय सिंह | आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम सामने आया | क्योंकि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने मोर्चा संभाला था | सबको नंबर दो नेता बनने की उम्मीद थी | लेकिन आखिर में केजरीवाल ने खेल किया |सबको साइड लाइन कर पत्नी सुनीता केजरीवाल को कमान सौंप दी | बाकी नेता आईना देखते रह गए थे | और छुटते ही बीजेपी ने भी दावा कर दिया है कि सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी को छोड़ेंगे | खैर अब बीजेपी में के साथ खेल होगा | या फिर आम आदमी पार्टी में धमाका | इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी |

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें