Advertisement

जेल से Kejriwal ने दिखाई चालाकी, नाराज हो गई AAP के तमाम नेता !।Kadak baat।

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।जिसमें केजरीवाल को पहले, सुनीता केजरीवाल को दूसरे नंबर पर रखा गया है। बाकी नेताओं को लिस्ट में नीचे जगह दी गई है ।

Created By: शबनम
06 May, 2024
( Updated: 06 May, 2024
12:59 PM )
जेल से Kejriwal ने दिखाई चालाकी, नाराज हो गई AAP के तमाम नेता !।Kadak baat।
 एक तरफ जेल में बंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है ।कुर्सी दांव पर लगी हुई है । तो दूसरी तरफ खबरें हैं कि पार्टी में एक लिस्ट को देखकर अंदर ही अंदर बवाल खड़ा हो गया है.।और बवाल की वजह बनी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट। वो लिस्ट जिसमें आप नेताओं का पार्टी में क्या औहदा है ।क्या औकात है सबका खुलासा किया गया है । तो आगे ट्विस्ट पर बात करें उससे पहले लिस्ट में किसको क्या नंबर दिया गया है । चलिए दिखाते हैं ।AAP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर जेल में बंद केजरीवाल को रखा गया है।दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल है । तीसरे नंबर पर भगवंत मान है। चौथे नंबर पर सिसोदिया।और पांचवें नंबर पर संजय सिंह को रखा गया है। आतिशी और सौरभ भारद्वाज को तो टॉप 10 से ही बाहर कर दिया गया है। इन लोगों को 12वां और 13वां नंबर दिया गया है। ये वो नेता हैं जो केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी को संभाल रहे थे।हर विरोध प्रदर्शन में बराबर शामिल हो रहे थे। लेकिन एक मिनट में केजरीवाल ने सबकी गलतफहमी को दूर कर दिया। संजय सिंह को उनकी औकात दिखा दी।  बता दिया है कि वो कितना भी कुदकने की कोशिश कर लें ।नंबर दो उनकी पत्नी ही रहेंगी। यानी पार्टी की कमान सिर्फ और सिर्फ सुनीता केजरीवाल के हाथों में ही रहेगी। अब केजरीवाल की इस चालाकी से पार्टी के तमाम नेता नाखुश है । बोल नहीं पा रहे। लेकिन आने वाले दिऩों में ये लोग खेल जरूर कर सकते हैं ।आम आदमी पार्टी दो गुटों में भी बंट सकती है ।बागी नेताओं की अलग पार्टी भी बन सकती है ।इसका खुलासा किया है.. वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने..    

अनुरंजन झा वही पत्रकार है जिन्होने आम आदमी पार्टी जिस वक्त बनी उस वक्त के हालातों को और आज के पार्टी के हालातों को नजदीक से देखा है।आप नेताओं से बातचीत की है। और अब उन्होने बता दिया है कि आने वाले दिनों में आप का क्या भविष्य होगा । आम आदमी पार्टी टूटकर अलग पार्टी बनेगी जिसे लीड कोई और नहीं  बल्कि भगवंत मान करेंगे और उसके बाद नंबर दो रहेंगे संजय सिंह ।पार्टी टूटने की वजह केजरीवाल की चतुराई ही होगी ।जो पार्टी के मैन पद और पार्टी की कमान अपने घर के आलावा किसी और को पास जाने नहीं देना चाहते ।क्योंकि आम आदमी पार्टी  का मतलब केजरीवाल है ।खुले शब्दों में वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने बात कही है।

हालात बता रहे हैं कि केजरीवाल की मनमानी उनकी पार्टी को ले डूबने वाली है ।खुद उनके ही नेता उन्हें सबक सिखाएंगे । क्योंकि अब एक और बात निकलकर सामने आई है ।जिसमें कहा जा रहा है कि जब केजरीवाल ने जेल जाने पर सारे नेताओं का इस्तीफा ले लिया ।उनके मंत्रालय छीन लिए । तो क्यों अब वो अपने पर आई तो इस्तीफा नहीं दे रहे । सिर्फ ये सवाल दिल्ली की जनता ही नहीं । ये सवाल सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के समर्थन भी पूछ रहे हैं । केजरीवाल के इसी झूठ से पार्टी का विरोध शुरू हो गया है ।और ये झूठ का ही नतीजा है कि ना तो केजरीवाल को जमानत मिल रही है और ना ही उनके करीबी नेताओं का ।क्योंकि शराब घोटाला कर इसे झूठ झूठ बता रहे हैं । जो बात जज साहब को भी पसंद नहीं आ रही है. ।कुल मिलाकर आने वाले दिनों में केजरीवाल और उनकी पार्टी का खेल खत्म होने वाला है।


Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement