Advertisement

Kadak baat : सपा में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह ? सपा में बड़े फैसले को लेकर सियासी हलचल

सपा में अखिलेश यादव की जगह कौन लेगा। इसको लेकर जल्द बड़ा फैसला होने वाला है

Created By: शबनम
19 Jul, 2024
( Updated: 19 Jul, 2024
12:49 PM )
Kadak baat : सपा में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह ? सपा में बड़े फैसले को लेकर सियासी हलचल
Yogi Adityanathएक तरफ यूपी में Yogi Adityanath के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी योगी को हटाने की खबरें तूल पकड़ती है। तो कभी केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की खबरें चर्चाओं में आ रही है।  बीजेपी की इन्ही चर्चाओं के बीच सपा में बड़ा खेल होने वाला है। और ये खेल है विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर। दरअसल यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चेहरे के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी नए चेहरे के लिए अगले हफ्ते से मंथन कर सकती है कि अखिलेश यादव की जगह किसे दी जाएगी।  दरअसल यूपी विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ  समाजवादी पार्टी  सबसे बड़ी पार्टी है। अभीतक नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव थे। लेकिन उन्होने अब वो पद छोड़ दिया है। क्योंकि कन्नौज से सांसद का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 




बता दें की अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक और नेता प्रतिपक्ष भी थे। अब करहल सीट के साथ ही नेता प्रतिपक्ष की जगह भी खाली हो गई है। अब इसके लिए सपा महासचिव और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव के नाम पर नेता प्रतिपक्ष के लिए मुहर लग सकती है।  जल्द ही यूपी विधानसभा का सत्र भी शुरू होने वाला है। 


बता दें कि शिवपाल यादव अभी यूपी की जसवंत नगर सीट से विधायक हैं।  उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वैसे भी यहां विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सपा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर लेगी। बता दें की लोकसभा चुनाव में कई विधायकों ने चुनाव लड़ा था।  जिसमें से 9 विधायक सांसद बने। उन्होने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। एक सीट सपा विधायक के जेल जाने के बाद खाली हुई थी। तो 10 सीटें ऐसी हैं जहां उपचुनाव होना है।  उपचुनाव में सपा और बीजेपी दोनों की बीच नाक की लड़ाई शुरू हो गई है। क्योंकि अखिलेश यादव को लोकसभा में 37 सीटें लाने के बाद जीत का ऑवर कॉन्फिडेंस हो गया है। और बीजेपी लोकसभा की हार का बदला विधानसभा में जीत हासिल कर पूरा करना चाहती है। यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ सख्ती से 10 सीटों पर उपचुनाव में जीत के लिए डट गए हैं। बैठक कर बकायदा सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की फौज 10 सीटों पर उतार दी है।  जिनके कंधों पर किसी भी हाल में जीत की जिम्मेदारी डाली गई है। उपचुनाव वाली हर सीट पर दो से तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। सीएम योगी की टीम में कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है।


उपचुनाव में योगी ने 30 मंत्रियों को बनाया प्रभारी ?

मीरापुर सीट- अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक को प्रभारी बनाया।
कुंदरकी सीट- धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी को प्रभारी बनाया।
गाजियाबाद सीट- सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिलदेव को प्रभारी बनाया।
खैर सीट- लक्ष्मीनारायण चौधरी, और संदीप सिंह को प्रभारी बनाया ।
करहल सीट- जयवीर सिंह, राज्यमंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह को प्रभारी बनाया है।
शीशामऊ सीट-  कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को प्रभारी बनाया।
फूलपुर सीट- राकेश सचान, और दयाशंकर सिंह को प्रभारी बनाया है।
मिलकीपुर सीट- सूर्यप्रताप शाही, मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा को प्रभारी बनाया।
कटेहरी सीट- स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र को प्रभारी बनाया है।
मंझवा सीट- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविन्द्र जासवाल और रामकेश निषाद को प्रभारी बनाया है।

सीएम योगी ने उपचुनाव में बाजी मारने के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है । सपा और बीजेपी के बीच जबररदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें