Advertisement

Kadak Baat : कांग्रेस ने LG से शिकायत कर बिगाड़ा केजरीवाल का खेल, AAP में मच गया बवाल

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ गई. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को लेकर एलजी से केजरीवाल सरकार की शिकायत की है।

Created By: शबनम
29 Jun, 2024
( Updated: 29 Jun, 2024
06:20 PM )
Kadak Baat : कांग्रेस ने LG से शिकायत कर बिगाड़ा केजरीवाल का खेल, AAP में मच गया बवाल

चंद दिन पहले जो कांग्रेस केजरीवाल की समीहा बन रही थी। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हाथ पांव मार रही थी, आज उस कांग्रेस ने ऐसी चालाकी दिखा दी है।एलजी से मुलाकात कर ऐसा एक्शन ले लिया है, जिससे ना सिर्फ जेल में बैठे केजरीवाल का सिर चकरा गया है। बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता तक हैरान है। दरअसल

  • नगर निगम में भ्रष्टाचार, घोटालों और कर्मचारियों के शोषण की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता LG वीके सक्सेना के पास पहुंचे हैं
  • कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने एलजी को शिकायत पत्र सौंपा है
  • कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली सरकार के सारे विभाग नाकाम साबित हो रहे हैं
  • कांग्रेस ने मांग की है कि सीएम जेल में हैं, काम नहीं हो पा रहे हैं इसलिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाया
  • साथ ही मांग की है कि विभिन्न घोटालों की जांच CBI से कराई जाए ताकी सच सबके सामने आ सके।
  • कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली के अस्पतालों में दवाई और सफाई के नाम पर मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है

कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार की हर विभाग में हो रही घपलेबाजी की पूरी लिस्ट एलजी के सामने खोल दी है।कांग्रेस नेताओं के एक्शन मोड ने आतिशी को टेंशन में डाल दिया। क्योंकि एक तरफ कांग्रेस AAP से मिलाप की नौटंकी दिखा रही है, दूसरी तरफ केजरीवाल की जड़े काटने का काम अंदरखाने शुरू कर दिया है।वैसे भी ये वहीं कांग्रेस है, जो कभी आम आदमी पार्टी को अपना सियासी दुश्मन मानती है, क्योंकि कांग्रेस से दिल्ली की सत्ता छीनी आम आदमी पार्टी ने पंजाब से कांग्रेस को बेदखल किया।आम आदमी पार्टी ने तो भला कैसे बिना लाभ के कांग्रेस केजरीवाल को बख्श देती, जहां लाभ उठाना था उठाया लेकिन जब सबक सिखाने की बारी आई।आम आदमी पार्टी की सत्ता हिलाने की कोशिश शुरू कर दी एलजी को दी शिकायत में कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने कहा कि -

दिल्ली सरकार व नगर निगम के प्राइमरी स्कूलों में किताबें, वर्दी, खाना, पैसे देने में घोटाले एवं निजी स्कूलों से कमीशन मांगने की जांच की जाए। दिल्ली सरकार के जितने भी अस्पताल हैं, उन सभी अस्पतालों में दवाई और सफाई के नाम पर मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार व संविदा पर लगे कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।

जल बोर्ड के अधिकारियों व टैंकर माफिया की मिलीभगत से पानी को बर्फ की फैक्ट्रियों, गोदामों, होटलों में पानी बेचा जाता है। जबकि कई-कई दिनों तक आम आदमी को पानी नहीं मिलता।

तो एक तरफ शराब घोटाले में CBI की मार दूसरी तरफ अपनों का वार आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए घातक साबित हो रहे हैं। ऐसे में अब अगर एलजी कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन ले लेते हैं।तो आम आदमी पार्टी पर बड़ी आफत आ जाएगी,क्योंकि हो सकता है कि आने वाले दिनों में केजरीवाल की कुर्सी भी संकट में पड़ जाए। क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं है और आम आदमी की स्थिति इस वक्त घोटाले की वजह से बिगड़ी हुई है।लोकसभा चुनाव में करारी हार का दुख झेला नहीं जा रहा है और अब साथियों ने भी धोखा देना शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें